IPL 2024: इस स्पिनर ने Jasprit Bumrah से छीन ली पर्पल कैप
India Daily Live
2024/04/14 09:14:46 IST
आईपीएल 2024
आईपीएल 2024 में अब तक 27 मैच हो चुके हैं. इस दौरान 5 गेंदबाजों का जलवा दिखा है.
Credit: Twitterपर्पल कैप
हम आपके लिए पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट लाए हैं.
Credit: Twitter1. युजवेंद्र चहल (RR)
6 मैचों में 13.20 की औसत से 11 शिकार किए हैं.
Credit: Twitter1. जसप्रीत बुमराह (MI)
जसप्रीत बुमराह ने 5 मैचों में 10 शिकार किए हैं.
Credit: Twitter3. कगिसो रबाडा (PBKS)
6 मैचों में 9 विकेट लिए हैं.
Credit: Twitter4. मुस्तफिजुर रहमान (CSK)
चेन्नई के इस बॉलर ने 4 मैचों में कुल 9 शिकार किए हैं.
Credit: Twitter5. खलील अहमद (DC)
खलील अहमद ने 6 मैचों में 9 विकेट निकाले हैं.
Credit: Twitter