IPL 2024: इस सीजन गेंदबाजों के लिए काल 'बने' ये 5 बल्लेबाज


IPL 2024

    IPL 2024 में 26 मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में विराट का जलवा दिख रहा है. वे नंबर एक पर हैं.

Credit: Twitter

ऑरेंज कैप

    IPL 2024 में 26 मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली का जलवा दिख रहा है.

Credit: Twitter

1. विराट कोहली (RCB)

    इस दिग्गज बैटर ने 5 मैचों में 146.30 स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाए हैं. वे एक शतक भी लगा चुके हैं.

Credit: Twitter

2. रियान पराग (RR)

    5 मैचों में 158.18 के स्ट्राइक रेट और 87.00 की औसत से 261 रन बनाए हैं. वे 17 छक्के लगा चुके हैं.

Credit: Twitter

3. शुभमन गिल (GT)

    गुजरात के कप्तान ने 6 मैचों में 51.00 की औसत और 151.79 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

4. संजू सैमसन (RR)

    राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने 6 मैचों में 82.00 की औसत और 157.69 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

5. साईं सुदर्शन (GT)

    6 मैचों में इस युवा बैटर ने 127.68 के स्ट्राइक रेट और 37.67 की औसत से 226 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter
More Stories