IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में नहीं एक भी विदेशी, कौन है नंबर वन


India Daily Live
2024/04/16 10:24:38 IST

आईपीएल 2024

    आईपीएल 2024 में अब तक 30 मैच हो चुके हैं. ऑरेंज कैप की रेस रोमांचक हो गई है.

Credit: Twitter

विराट कोहली

    30 मैचों के बाद इस कैप पर विराट कोहली कब्जा जमाए हुए हैं.

Credit: Twitter

टॉप 5 रन स्कोरर

    हम आपके लिए इस सीजन के टॉप 5 रन स्कोर लाए हैं, जो ऑरेंज कैप की रेस में हैं.

Credit: Twitter

1. विराट कोहली (RCB)

    7 मैचों की 7 पारियों में 361 रन बनाए हैं. एवरेज 72.20 जबकि स्ट्राइक रेट 147.35 का है.

Credit: Twitter

2. रियान पराग (RR)

    6 मैचों की 6 पारियों में 284 रन बनाए हैं. 71.00 की एवरेज और 155.19 का स्ट्राइक रेट है.

Credit: Twitter

3. संजू सैमसन (RR)

    6 मैचों की 6 पारियों में 264 रन बनाए हैं. 66 की औसत और 155.29 का स्ट्राइक रेट है.

Credit: Twitter

4. रोहित शर्मा (MI)

    6 मैचों की 6 पारियों में 261 रन बनाए हैं. औसत 52.20 जबकि स्ट्राइक रेट 167.31 का है.

Credit: Twitter

5. शुभमन गिल (GT)

    इस बल्लेबाज ने 6 मैचों की 6 पारियों में 255 रन किए हैं. उनका औसत 51.00 का रहा.

Credit: Twitter
More Stories