IPL 2024 Auction: मुंबई इंडियंस के लिए नीलामी इतिहास में हुई खिलाड़ियों की सबसे खराब खरीदारी


Vineet Kumar
2023/12/10 22:20:01 IST

एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds)

    मुंबई इंडियंस के लिए नीलामी में सबसे खराब खरीदारी की बात करें तो पहला नाम एंड्रयू सायमंड्स का आता है जिन्हें 2011 में टीम ने 3.9 करोड़ में खरीदा था और वो इस सीजन 15 मैचों में सिर्फ 161 रन ही बना पाए थे.

रिचर्ड लेवी (Richard Levi)

    साल 2012 में साउथ अफ्रीका के रिचर्ड लेवी T20 स्पेश्लिस्ट के तौर पर मशहूर हुए थे जिसके चलते मुंबई की टीम ने उन्हें 2.51 करोड़ में खरीदा था लेकिन वो 6 मैचों में सिर्फ 83 रन ही बना सके.

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)

    MI के लिए 2013 में रिकी पोंटिंग भी ठीक वैसे ही साबित हुए जैसे कि सायमंड्स हुए थे, इस सीजन पोंटिंग ने 6 मैच खेलकर सिर्फ 52 रन बनाए थे. मुंबई ने पोंटिंग को 2.13 करोड़ में खरीदा था.

बेन कटिंग (Ben Cutting)

    मुंबई इंडियंस की टीम ने 2018 में बेन कटिंग को बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में अपनी टीम में शामिल किया और इसके लिए 2.2 करोड़ रुपए खर्च किए थे. हालांकि वो 2 सीजन के 12 मैचों में सिर्फ 114 रन और 3 विकेट ही हासिल कर सके.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

    मुंबई इंडियंस की टीम के लिए आखिरी खराब खरीद भारत के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह साबित हुए थे जिन्हें टीम ने साल 2019 में एक करोड़ देकर खरीदा था. युवराज इस सीजन 4 मैचों में सिर्फ 98 रन ही बना पाए थे.

More Stories