Asia Cup में टीम इंडिया की वापसी, जापान को 211 रन से हराया
Gyanendra Sharma
2024/12/02 18:20:48 IST
पहला मैच
भारत अपना पहला ग्रुप मैच पाकिस्तान से हार चुका था.
Credit: Twitter जापान ने जीता टॉस
शारजाह के मैदान में जापान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
Credit: Twitterभारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बनाए.
Credit: Twitter मोहम्मद अमान का शतक
भारतीय टीम की ओर से कप्तान मोहम्मद अमान ने 116 बॉल पर नाबाद 122 रन की पारी खेली.
Credit: Twitter128 रन बना सकी जापान टीम
जवाब में जापान 50 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बना पाई. ह्यूज केली ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए.
Credit: Twitter