'बड़ी राजनीति चल रही है'...संजू को मौका नहीं मिलने पर मचा 'बवाल'


India Daily Live
2024/07/28 10:34:29 IST

टी20 सीरीज

    भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है.

Credit: Twitter

पहला मैच

    भारतीय टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को 43 रनों से करारी शिक्सत दी.

Credit: Twitter

संजू सैमसन

    इस मुकाबले में संजू सैमसन के ऊपर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तरहीज मिली.

Credit: Twitter

फैंस निराश

    संजू को लगातार इग्नोर किए जाने से उनके फैंस निराश हैं. फैंस का आरोप है कि संजू के साथ राजनीति हो रही है.

Credit: Twitter

बड़ी राजनीति चल रही

    मनु गंगवाल नाम के यूजर ने लिखा 'इस समय मैं इस बात से सहमत हूं कि संजू सैमसन के पीछे कुछ बड़ी राजनीति चल रही है'

Credit: Twitter

संजू को मौके मिलने चाहिए

    डॉ देओल नाम के यूजर ने लिखा 'संजू सैमसन को भी अंतरराष्ट्रीय मैचों में अधिक मौके देने चाहिए.'

Credit: Twitter

संजू का करियर खत्म!

    कुछ फैंस का मानना है कि संजू सैमसन का टी20 करियर आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है, वह सिर्फ वॉटर वॉय बनकर रह गए हैं.

Credit: Twitter

विश्व कप में बेंच पर ही रहे

    दरअसल, संजू सैमसन को टी20 विश्व कप 2024 में भी चुना गया था, लेकिन वो पूरे टूर्नामेंट बेंच पर रही रहे.

Credit: Twitter

पंत को फिर मौका

    टी20 विश्व कप 2024 में संजू के ऊपर पंत को तरहीज मिली थी, वे पूरे मैच खेले थे, इसके बाद सभी को लगा था कि संजू को श्रीलंका दौरे पर प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Credit: Twitter

2015 में डेब्यू

    संजू सैमसन ने भारत के लिए 2015 में टी20 डेब्यू कर लिया था, तब से उन्होंने 28 मैचों में 444 रन किए हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने कुछ दिन पहले ही आखिरी टी20 खेला था.

Credit: Twitter
More Stories