'बड़ी राजनीति चल रही है'...संजू को मौका नहीं मिलने पर मचा 'बवाल'
India Daily Live
2024/07/28 10:34:29 IST
टी20 सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है.
Credit: Twitterपहला मैच
भारतीय टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को 43 रनों से करारी शिक्सत दी.
Credit: Twitterसंजू सैमसन
इस मुकाबले में संजू सैमसन के ऊपर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तरहीज मिली.
Credit: Twitterफैंस निराश
संजू को लगातार इग्नोर किए जाने से उनके फैंस निराश हैं. फैंस का आरोप है कि संजू के साथ राजनीति हो रही है.
Credit: Twitterबड़ी राजनीति चल रही
मनु गंगवाल नाम के यूजर ने लिखा 'इस समय मैं इस बात से सहमत हूं कि संजू सैमसन के पीछे कुछ बड़ी राजनीति चल रही है'
Credit: Twitter संजू को मौके मिलने चाहिए
डॉ देओल नाम के यूजर ने लिखा 'संजू सैमसन को भी अंतरराष्ट्रीय मैचों में अधिक मौके देने चाहिए.'
Credit: Twitterसंजू का करियर खत्म!
कुछ फैंस का मानना है कि संजू सैमसन का टी20 करियर आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है, वह सिर्फ वॉटर वॉय बनकर रह गए हैं.
Credit: Twitterविश्व कप में बेंच पर ही रहे
दरअसल, संजू सैमसन को टी20 विश्व कप 2024 में भी चुना गया था, लेकिन वो पूरे टूर्नामेंट बेंच पर रही रहे.
Credit: Twitterपंत को फिर मौका
टी20 विश्व कप 2024 में संजू के ऊपर पंत को तरहीज मिली थी, वे पूरे मैच खेले थे, इसके बाद सभी को लगा था कि संजू को श्रीलंका दौरे पर प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Credit: Twitter2015 में डेब्यू
संजू सैमसन ने भारत के लिए 2015 में टी20 डेब्यू कर लिया था, तब से उन्होंने 28 मैचों में 444 रन किए हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने कुछ दिन पहले ही आखिरी टी20 खेला था.
Credit: Twitter