India Daily Webstory

IND vs SA: सूर्या ने तोड़ डाला कोहली का ये 'विराट' रिकॉर्ड, अब निशाने हैं पर 'हिटमैन'


Bhoopendra Rai
Bhoopendra Rai
2023/12/15 08:02:15 IST
भारत बनाम साउथ अफ्रीका

भारत बनाम साउथ अफ्रीका

    भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 106 रनों के बड़े अंतर से जीता और सीरीज में 1-1 से बराबरी की.

India Daily
सूर्या ने ठोकी सेंचुरी

सूर्या ने ठोकी सेंचुरी

    इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे. इन छक्कों के दम पर उन्होंने कमाल किया है.

India Daily
सूर्या ने विराट को पछाड़ा

सूर्या ने विराट को पछाड़ा

    सूर्यकुमार यादव टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है.

India Daily
182 - रोहित शर्मा (140 पारी)

182 - रोहित शर्मा (140 पारी)

    टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. वह 140 पारियों में 182 सिक्स मार चुके हैं.

India Daily
दूसरे नंबर पर सूर्या

दूसरे नंबर पर सूर्या

    टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में अब दूसरा दूसरे नबर पर आ गए हैं. उनके 57 पारियों में 123 सिक्स हो चुके हैं.

India Daily
विराट कोहली

विराट कोहली

    सूर्यकुमार यादव ने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को पछाड़ा है, जिन्होंने 117 छक्कों तक पहुंचने के लिए 107 पारियां ली थीं.

India Daily
निशाने पर हिटमैन का रिकॉर्ड

निशाने पर हिटमैन का रिकॉर्ड

    विराट की अपेछा सूर्या ने सिर्फ 57 पारियों में ही 123 छक्के ठोक दिए हैं. अब सूर्या के निशाने पर रोहित शर्मा के छक्कों का रिकॉर्ड है.

India Daily
चौथे नंबर पर राहुल

चौथे नंबर पर राहुल

    सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 68 पारियों में 99 सिक्स लगाए हैं.

India Daily
5वें नंबर पर युवराज सिंह

5वें नंबर पर युवराज सिंह

    5वें नंबर पर युवराज सिंह का नाम आता है, जिन्होंने 51 पारियों में 74 सिक्स लगाए हैं. युवराज अब संन्यास ले चुके हैं.

India Daily
More Stories