India Daily Webstory

'टेस्ट को जिंदा रखना किसी एक की जिम्मेदारी नहीं', Rohit Sharma ने क्यों दिया ये बयान


Bhoopendra Rai
Bhoopendra Rai
2024/01/03 07:41:14 IST
दूसरा टेस्ट

दूसरा टेस्ट

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में 3 जनवरी से खेला जाना है.

India Daily
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

    इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और कई जरूरी सवालों के जवाब दिए हैं.

India Daily
टेस्ट को जिंदा रखना सभी की जिम्मेदारी

टेस्ट को जिंदा रखना सभी की जिम्मेदारी

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखना सिर्फ एक या दो देशों की जिम्मेदारी नहीं है.

India Daily
और क्या बोले रोहित

और क्या बोले रोहित

    रोहित ने कहा “ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए, आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट सबसे बड़ी चुनौती है और आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को उस प्रारूप में खेलते हुए देखना चाहेंगे.'

India Daily
टेस्ट को प्राथमिकता दी जानी चाहिए

टेस्ट को प्राथमिकता दी जानी चाहिए

    रोहित ने आगे कहा 'मुझे नहीं पता कि अंदरूनी बातचीत क्या है, या क्रिकेट साउथ अफ्रीका में आंतरिक चर्चा क्या है.

India Daily
टेस्ट फॉर्मेट पर विचार किया जाना चाहिए

टेस्ट फॉर्मेट पर विचार किया जाना चाहिए

    लेकिन मेरे दृष्टिकोण से मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि टेस्ट को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और उस पर बहुत अधिक विचार किया जाना चाहिए.'

India Daily
सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी

सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी

    टेस्ट को बढ़ावा देने के सवाल पर रोहित ने कहा यह सिर्फ एक या दो देशों की जिम्मेदारी नहीं है, यह उन सभी की जिम्मेदारी है, जो देश खेल रहे हैं.

India Daily
क्या है मामला

क्या है मामला

    दरअसल, साउथ अफ्रीका ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस स्क्वॉड की घोषणा की है, उसमें अधिकतर अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं.

India Daily
स्टीव वॉ ने नाराजगी जाहिर की थी

स्टीव वॉ ने नाराजगी जाहिर की थी

    साउथ अफ्रीका के इस फैसले पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ ने नाराजगी जाहिर करते हुए टेस्ट को प्राथमिकता देने की बात कही थी.

India Daily

स्टीव वॉ ने फैसले को गलत बताया था

    स्टीव वॉ ने तर्क दिया था कि न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के साथ सामने साउथ अफ्रीका ने अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी है, यह फैसला सही नहीं है.

क्या था स्टीव वॉ का तर्क

    स्टीव वॉ ने यहां तक कहा था कि अगर मैं न्यूजीलैंड की ओर से होता तो मैं यह सीरीज तक नहीं खेलता. जब कोई न्यूजीलैंड के प्रति इतना कम सम्मान रखता है तो उन्हें यह सीरीज खेलना ही नहीं चाहिए.'

ICC से हस्तक्षेप करने की मांग

    स्टीव वॉ ने चिंता जाहिर की थी 'अगर आईसीसी और अन्य कोई जल्द से जल्द हस्तक्षेप नहीं करता है तो टेस्ट क्रिकेट आगे टेस्ट क्रिकेट नहीं रह जाएगा.

7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह

    दरअसल, साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी है, यहां तक की कप्तानी भी एक अनकैप्ड संभालेगा.

More Stories