PAK के खिलाफ बदलेगा Rohit का जोड़ीदार? सिद्धू ने बताया नया नाम
India Daily Live
2024/06/08 18:17:17 IST
टी20 विश्व कप 2024
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है.
Credit: Twitterनासाउ काउंटी स्टेडियम
9 जून को यह मुकाबला नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है.
Credit: Twitterनवजोत सिंह सिद्धू
इस मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम इंडिया की ओपनिंग पर सुझाव दिया है.
Credit: Twitterकौन होना चाहिए ओपनर
सिद्धू मानते हैं कि यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए.
Credit: Twitterविराट तीसरे नंबर पर खेलें
पहले मुकाबले में जिन विराट कोहली ने ओपन किया था, उन्हें अब बचे हुए मैचों में नंबर तीन पर आना चाहिए.
Credit: Twitterदाएं-बाएं का कॉम्बिनेशन
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में सिद्धू ने कहा इस टूर्नामेंट में "आदर्श रूप से बाएं-दाएं संयोजन का होना चाहिए था.
Credit: Twitterक्या है सिद्धू का नजरिया
मेरे दृष्टिकोण से जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए थी और विराट को तीसरे नंबर पर आना चाहिए था.
Credit: Twitterविराट से क्यों कराई गई थी ओपनिंग
सिद्धू ने ये भी बताया कि टीम के नजरिए से ओपनिंग में विराट को लाया गया, क्योंकि जायसवाल के होने से शिवम दुबे और अक्षर पटेल को मौका नहीं मिलता.
Credit: Twitter1 रन ही बना पाए थे कोहली
बता दें कि विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ 1 रन बनाकर आउट हुए थे. उस मौच में जायसवाल को मौका नहीं मिला था.
Credit: Twitter8 विकेट से जीता था भारत
टीम इंडिया ने आयरैलंड के खिलाफ अपना पहला मैच 8 विकेट से जीता था. अब दूसरा मैच पाकिस्तान से होना है.
Credit: Twitter