PAK के खिलाफ बदलेगा Rohit का जोड़ीदार? सिद्धू ने बताया नया नाम


India Daily Live
2024/06/08 18:17:17 IST

टी20 विश्व कप 2024

    टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है.

Credit: Twitter

नासाउ काउंटी स्टेडियम

    9 जून को यह मुकाबला नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है.

Credit: Twitter

नवजोत सिंह सिद्धू

    इस मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम इंडिया की ओपनिंग पर सुझाव दिया है.

Credit: Twitter

कौन होना चाहिए ओपनर

    सिद्धू मानते हैं कि यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए.

Credit: Twitter

विराट तीसरे नंबर पर खेलें

    पहले मुकाबले में जिन विराट कोहली ने ओपन किया था, उन्हें अब बचे हुए मैचों में नंबर तीन पर आना चाहिए.

Credit: Twitter

दाएं-बाएं का कॉम्बिनेशन

    स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में सिद्धू ने कहा इस टूर्नामेंट में "आदर्श रूप से बाएं-दाएं संयोजन का होना चाहिए था.

Credit: Twitter

क्या है सिद्धू का नजरिया

    मेरे दृष्टिकोण से जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए थी और विराट को तीसरे नंबर पर आना चाहिए था.

Credit: Twitter

विराट से क्यों कराई गई थी ओपनिंग

    सिद्धू ने ये भी बताया कि टीम के नजरिए से ओपनिंग में विराट को लाया गया, क्योंकि जायसवाल के होने से शिवम दुबे और अक्षर पटेल को मौका नहीं मिलता.

Credit: Twitter

1 रन ही बना पाए थे कोहली

    बता दें कि विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ 1 रन बनाकर आउट हुए थे. उस मौच में जायसवाल को मौका नहीं मिला था.

Credit: Twitter

8 विकेट से जीता था भारत

    टीम इंडिया ने आयरैलंड के खिलाफ अपना पहला मैच 8 विकेट से जीता था. अब दूसरा मैच पाकिस्तान से होना है.

Credit: Twitter
More Stories