IND vs NZ: सेमीफाइनल टाई होने पर कौन होगा विजेता? जानिए सुपर ओवर का नया फॉर्मूला
Antriksh Singh
2023/11/15 05:37:37 IST
सुपर ओवर के भी टाई होने की दुर्लभ स्थिति में, तब तक असीमित सुपर ओवर खेले जाएंगे जब तक कोई विजेता न हो जाए.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media
यदि मौसम की स्थिति या किसी अन्य व्यवधान के कारण सुपर ओवर पूरा नहीं हो पाता है तो परिणाम लीग स्टेज में स्थिति के आधार पर निर्धारित किया जाएगा.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media
लीग स्टेज में भारत 18 अंकों के साथ टॉप पर है, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का स्थान है.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media
सुपर ओवर मैच की समाप्ति के 5 मिनट बाद शुरू होगा. मैच में दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करेगी.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media
अंपायर उसी छोर पर खड़े होंगे जहां उन्होंने मैच समाप्त किया था. सुपर ओवर में प्रत्येक पारी के लिए एक रिव्यू होगा.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media
फील्डिंग टीम का कप्तान बची हुई गेंदों के बॉक्स से गेंद का चयन करेगा, जिसमें मैच में इस्तेमाल की गई गेंदें भी शामिल हैं. नई गेंद नहीं ली जाएगी.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media
दूसरी फील्डिंग करने वाली टीम यह चुन सकती है कि वह पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम द्वारा चुनी गई गेंद का उपयोग करे या उसी बॉक्स से दूसरी गेंद चुने.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media
सुपर ओवर उसी फील्डिंग प्रतिबंधों के साथ खेला जाएगा जो मैच के अंतिम ओवर में लागू होते हैं.सुपर ओवर में दो ओवरों के बीच का अंतर 5 मिनट का होगा.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media
सुपर ओवर में आउट होने वाला कोई भी बल्लेबाज या गेंदबाज बाद के सुपर ओवर में खेलने के लिए अयोग्य होगा.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media______Social Media___Social Media