India Daily Webstory

कोहली का महाबली रिकॉर्ड...कुछ ही इंच दूर है टेस्ट में ये 'विराट' उपलब्धि


Antriksh Singh
Antriksh Singh
2024/01/21 19:57:08 IST
रिकॉर्ड तोड़ते कोहली

रिकॉर्ड तोड़ते कोहली

    हाल ही में विराट ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

India Daily
एक और रिकॉर्ड

एक और रिकॉर्ड

    विराट का अगला लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है और 35 वर्षीय विराट अपने टेस्ट करियर में 9000 रन पूरे करने की तैयारी में हैं.

India Daily
113 टेस्ट में 8848 रन

113 टेस्ट में 8848 रन

    विराट टेस्ट में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक 113 टेस्ट में 8848 रन बनाए हैं.

India Daily
152 या उससे ज्यादा रन

152 या उससे ज्यादा रन

    अगर वह 152 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं, तो वह भारतीय बल्लेबाजों की सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर रहेंगे.

India Daily
सचिन टॉप पर हैं

सचिन टॉप पर हैं

    कोहली के नाम 29 अर्धशतक और 30 शतक दर्ज हैं. सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट में 53.78 की औसत से 15921 रनों के साथ सूची में शीर्ष पर हैं.

India Daily
राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर हैं

राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर हैं

    भारत के बल्लेबाजी के दिग्गज राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर हैं. द्रविड़ ने 163 टेस्ट में 52.63 की औसत से 13265 रन बनाए हैं.

India Daily
गावस्कर तीसरे स्थान पर

गावस्कर तीसरे स्थान पर

    बल्लेबाज सुनील गावस्कर 125 टेस्ट में 51.12 की औसत से 10122 रनों के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

India Daily
पहला मुकाबला 25 जनवरी को

पहला मुकाबला 25 जनवरी को

    पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी को हैदराबाद में शुरू होगा. इंग्लैंड ने अपनी पिछली सीरीज भारत के साथ घर पर 2-2 से ड्रॉ की थी.

India Daily
More Stories