India Daily Webstory

इस बॉलर के सामने फिर 'मिसमैन' बने 'हिटमैन', 7 पारियों से जारी है ये तमाशा!


Antriksh Singh
Antriksh Singh
2024/01/25 17:08:58 IST
पहली पारी में निराशा

पहली पारी में निराशा

    हिटमैन रोहित शर्मा को हैदराबाद में देखने आए फैंस के हाथों थोड़ी निराशा लगी है. रोहित ने हाल ही में टी20 में जबरदस्त शतक लगाया था.

India Daily
शुरुआत धाकड़ की

शुरुआत धाकड़ की

    ऐसे में फैंस को कप्तान से बड़ी उम्मीदें थी. रोहित ने शुरुआत में ही 3 चौके लगा दिए. जब वे करीब 100 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे तो फैंस उत्साहित हो रहे थे.

India Daily
लेकिन लपक लिए गए

लेकिन लपक लिए गए

    रोहित की 24 रनों की पारी का अंत बेन स्टोक्स ने लीच की गेंद पर कैच लपककर किया.

India Daily
आक्रामकता काम नहीं आई

आक्रामकता काम नहीं आई

    रोहित शायद टेस्ट में भी वही आक्रामकता दिखा रहे थे जो हिट होती है तो वे हिटमैन बन जाते हैं.

India Daily
इस गेंदबाज से सावधान रहना होगा

इस गेंदबाज से सावधान रहना होगा

    अब फैंस को हिटमैन की दूसरी पारी का इंतजार है. लेकिन उनको लीच से सावधान रहना होगा.

India Daily
जैक लीच

जैक लीच

    लीच की गेंदबाजी रोहित के सामने हलवा लग सकती है लेकिन मामला इसका उल्टा है.

India Daily
हैरान करने वाला आंकड़ा

हैरान करने वाला आंकड़ा

    लीच ने रोहित के सामने 7 पारियों में गेंदबाजी की है. अब जो आंकड़ा सामने है वह आपको हैरान कर सकता है.

India Daily
स्पिन के सामने हिटमैन फेल!

स्पिन के सामने हिटमैन फेल!

    रोहित लीच के सामने इन पारियों में केवल 95 ही रन बना पाएं हैं. इस दौरान वे 5 बार आउट हो चुके हैं.

India Daily
तंग करेंगे नतीजे

तंग करेंगे नतीजे

    रोहित का औसत लीच के सामने केवल 19 का है और स्ट्राइक रेट 46 का. ये आंकड़ा हिटमैन को वाकई तंग करेगा.

India Daily
More Stories