IND vs ENG: भारतीय सरजमीं पर 12 साल बाद इंग्लैंड का बड़ा कारनामा, पोप ने तोड़ा कुक का खास रिकॉर्ड


पहला टेस्ट

    भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, आज खेल का चौथा दिन है.

इंग्लैंड ने रचा इतिहास

    इंग्लैंड ऐसी पहली विदेशी टीम बन गई है, जिसने भारतीय सरजमीं पर दूसरी पारी में 400 रनों का स्कोर बनाया है.

अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

    हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में ओली पोप की शानदार पारी के दम पर 400 प्लस रन बनाकर इंग्लैंड ने 12 साल पुराना खुद का रिकॉर्ड तोड़ा.

2012 में बनाए थे 352 रन

    इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2012 में नागपुर के मैदान पर 4 विकेट खोकर 352 रन पर पारी घोषित की थी. अब ये रिकॉर्ड टूट गया है.

पोप ने रचा इतिहास

    ओली पोप ने नाबाद 190* रनों की पारी के साथ इतिहास रचा. वह ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर दूसरी पारी में सबसे बड़ी पारी खेली है.

पोप ने कुक का रिकॉर्ड तोड़ा

    ओली पोप ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2012 में अहमदाबाद के मैदान पर दूसरी पारी में 172 रनों की पारी खेली थी.

स्पिनर्स पर अटैक

    हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाई है.

इंग्लैंड मजबूत स्थिति में

    इंग्लैंड के पास इस मुकाबले में 230 रनों की लीड हो चुकी है. ओली पोप 195 रनों पर नाबाद हैं. टॉम हार्टले 34 पर खेल रहे हैं.

मैच का हाल

    इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे. भारत ने 436 रन किए. दूसरी पारी में इंग्लैंड 7 विकेट खोकर 419 रन बना चुका है.

More Stories