कौन हैं ICC की 'बेस्ट T20 टीम ऑफ ईयर' में चौंकाने वाले नाम, सूर्यकुमार हैं जिसके कप्तान


Antriksh Singh
2024/01/22 19:41:36 IST

साल की सर्वश्रेष्ठ टीम

    आईसीसी ने टी20 क्रिकेट के लिए साल की सर्वश्रेष्ठ टीम चुन ली है. इस 11 खिलाड़ियों वाली टीम में कुछ चौंकाने वाले नाम हैं.

ओपनर कौन

    टीम में भारत के 4 क्रिकेटर शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. उनके साथ ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को जगह मिली है.

रवि बिश्नोई

    टीम में भारत के लेग स्पिन रवि बिश्नोई को भी जगह मिली है. इस युवा स्पिनर ने सिर्फ 4 मैचों में 18 विकेट लिए. बिश्नोई साल के अंत में गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर थे.

अर्शदीप सिंह

    भारत के चौथे खिलाड़ी के तौर पर बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह को भी जगह मिली है. अर्शदीप ने 21 मैचों में 26 विकेट लिए

मिडिल ऑर्डर

    इंग्लैंड के फिल साल्ट नंबर 3 पर आएंगे. वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन चौथे और न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.

सबसे चौंकाने वाले नाम

    टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को चुना गया है. गेंदबाजी में युगांडा के अल्पेश रमजानी और आयरलैंड के मार्क अडायर सबसे चौंकाने वाले नाम हैं.

अल्पेश रमजानी

    रमजानी ने साल में सबसे ज्यादा 55 विकेट लिए हैं. वो भी 4.77 के औसत के साथ. जबकि अडायर ने हर 13 गेंद पर विकेट लिया.

मार्क अडायर

    ऑलराउंडर अडायर ने कुल मिलाकर 26 विकेट लिए हैं. जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगारावा भी टीम में हैं जिन्होंने 15 मैचों में 26 विकेट लिए हैं.

More Stories