IPL ट्रॉफी की कीमत उड़ा देगी आपके होश!
India Daily Live
2024/05/24 16:46:18 IST
IPL 2024 का फाइनल
IPL 2024 का खिताब जीतने के लिए 26 मई को फाइनल खेला जाएगा.
Credit: Social Mediaफाइनल में KKR
कोलकाता नाइटराइडर्स फाइनल में पहुंच चुकी है.
Credit: Social Mediaदूसरा क्वालीफायर
राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद के बीच आज (24 मई) दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा.
Credit: Social Mediaकेकेआर से होगी विजेता की भिडंत
जो इस मुकाबले में जीतेगा उसकी भिड़ंत 26 मई को केकेआर से चेपॉक में होगी.
Credit: Social Mediaचमचमाती ट्रॉफी
विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेगा. विजेता टीम को एक चमचमाती ट्रॉफी भी दी जाएगी.
Credit: Social Mediaसोने की IPL ट्रॉफी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल ट्रॉफी सोने की बनी हुई होती है.
Credit: Social Mediaकरोड़ों रुपये की बनती है ट्रॉफी
BCCI इस ट्रॉफी को बनवाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती हैं.
Credit: Social Mediaट्रॉफी की अनुमानित कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IPL ट्रॉफी की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये होती है.
Credit: Social Mediaकौन रखता है IPL की ट्रॉफी
ट्रॉफी जीतने के बाद फ्रेंचाइजी ओनर रखता है लेकिन आमतौर पर इसे टीम के हेड ऑफिस में रखी जाती है. इसे कोई खिलाड़ी अपने पास नहीं रखता.
Credit: Social Media