सचिन बनते-बनते कांबली कैसे बन गए पृथ्वी शॉ?
Gyanendra Sharma
2024/11/26 21:37:33 IST
अगला सचिन!
पृथ्वी शॉ को कभी अगला सचिन तेंदुलकर बताया जा रहा था, लेकिन उनका डाउनफॉल हुआ है.
Credit: Social Mediaऑक्शन में अनसोल्ड
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा, वे अनसोल्ड रहे.
Credit: Social Media75 लाख बेस प्राइस
नीलामी में दो बार उनका नाम आया और 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के बावजूद एक भी बोली उन पर नहीं लगी.
Credit: Social Mediaकिसी ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
शॉ में किसी की भी दूर-दूर तक कोई दिलचस्पी नहीं थी, सब ने उन्हें लेने से मना कर दिया.
Credit: Social Mediaडेब्यू मैच में शतक
2018 अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगाया था.
Credit: Social Mediaअगला सुपर स्टार!
शॉ को अगला सुपर स्टार बताया जा रहा था, लेकिन वे अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाए.
Credit: Twitterअनुशानहिनता के आरोप
उनपर अनुशानहिनता के आरोप लगे टीम के कोच और स्टॉफ ने मनमानी करने के भी आरोप लगाए.
Credit: Social Mediaबल्ले नहीं निकले रन
पृथ्वी शॉ पिछले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे.
Credit: Social Media