
लॉर्ड्स में हमेशा क्यों नजर आएंगे सचिन तेंदुलकर?
Kuldeep Sharma
2025/07/10 18:49:54 IST

1988 की वो पहली मुलाक़ात
जब सचिन तेंदुलकर पहली बार लॉर्ड्स पहुंचे, दिल में एक सपना और आंखों में चमक थी
Credit: web
1989 में दोबारा वापसी
अगले ही साल, 1989 में वे Star Cricket Club की टीम के साथ फिर लॉर्ड्स लौटे
Credit: web
पवेलियन के पास खड़े होकर देखा सपना
सचिन ने लॉर्ड्स की ऐतिहासिक दीवारों को निहारा और एक सपना बुना
Credit: web
आज उसी लॉर्ड्स में कुछ खास
सालों बाद, उसी जगह सचिन का की तस्वीर लगाई गई है
Credit: web
पोट्रेट का अनावरण
सचिन को क्रिकेट इतिहास में एक नया सम्मान लॉर्ड्स में पोट्रेट लगाकर दिया गया
Credit: web
सचिन भावुक हो गए
सचिन ने लिखा – “इस अहसास को शब्दों में बयां करना मुश्किल है
Credit: web
जीवन का पूरा चक्र
1988 का सपना पूरा हुआ – जीवन ने सच में एक चक्र पूरा कर लिया.
Credit: web
सपनों को मिली उड़ान
लॉर्ड्स की दीवारों में अब सचिन की हमेशा मौजूदगी रहेगी.. जो हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा देगी
Credit: web
फैंस के लिए गर्व का पल
भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये गर्व का विषय है.
Credit: webधन्यवाद, लॉर्ड्स!
सचिन ने लिखा- “मैं कृतज्ञ हूं और ये यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी।”
Credit: web