India Daily Webstory

उम्र 22 साल, पहले ही मैच में चटका डाले 7 विकेट, कौन है ये नया हीरो?


India Daily Live
India Daily Live
2024/09/07 12:50:15 IST
दलीप ट्रॉफी 2024

दलीप ट्रॉफी 2024

    दलीप ट्रॉफी 2024 में 22 साल के एक गेंदबाज ने अपनी जादुई बॉलिंग से सनसनी मचा दी है.

India Daily
Credit: Twitter
2 पारियों में 8 विकेट

2 पारियों में 8 विकेट

    इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए पहली पारी में 1 जबकि दूसरी पारी में 7 विकेट दिलाए.

India Daily
Credit: Twitter
विरोधी टीम ने टेके घुटने

विरोधी टीम ने टेके घुटने

    बाएं हाथ के इस स्पिनर के आगे विरोधी टीम के स्टार बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.

India Daily
Credit: Twitter
कौन है ये बॉलर

कौन है ये बॉलर

    ये बॉलर कोई और नहीं बल्कि 22 साल के स्पिन मानव सुथार हैं, जो इंडिया सी का हिस्सा हैं.

India Daily
Credit: Twitter
इंडिया सी का हिस्सा हैं

इंडिया सी का हिस्सा हैं

    इंडिसा सी के इस स्पिनर ने इंडिया डी के खिलाफ दोनों पारियों में कुल 8 विकेट लेकर गदर मचा दिया.

India Daily
Credit: Twitter
अय्यर की टीम बेबस

अय्यर की टीम बेबस

    उनकी जादुई गेंदबाजी के सामने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी के बैटर रनों के लिए तरस गए.

India Daily
Credit: Twitter
आखिरी के 7 बैटर्स का शिकार

आखिरी के 7 बैटर्स का शिकार

    मानव ने इंडिया डी के आखिरी 7 बल्लेबाजों को अकेले ने आउट किया. उनकी फिरकी में कई स्टार फंसे.

India Daily
Credit: Twitter
इन स्टार्स को आउट किया

इन स्टार्स को आउट किया

    मानव ने देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, केएस भरत, अक्षर पटेल, सारांश जैन, आदित्य ठाकरे को आउट किया.

India Daily
Credit: Twitter
कहां से आते हैं

कहां से आते हैं

    राजस्थान के श्रीगंगानगर से आने वाले मानव सुथार बाएं हाथ के स्पिनर हैं. वो गेंद को टर्न कराने के लिए पहचान रखते हैं.

India Daily
Credit: Twitter
अंडर 19 टीम का हिस्सा

अंडर 19 टीम का हिस्सा

    मानव सुधार इंडिया ए और अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें भारत की स्पिन गेंदबाजी का फ्यूचर माना जा रहा है.

India Daily
Credit: Twitter
More Stories