Cristiano Ronaldo: दुनिया का पहला 1 बिलियन फॉलोअर्स वाला एथलीट
India Daily Live
2024/09/13 13:00:47 IST
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास. वे 1 बिलियन फॉलोअर्स वाले एथलीट बन गए हैं.
Credit: Social Mediaसोशल मीडिया पर जलवा
सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो छाए रहते हैं. उनका कोई जवाब नही है.
Credit: Social Mediaदुनिया भर में मशहूर
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल दुनियाभर में अपने शानदार खेल की वजह से मशहूर हैं.
Credit: Social Media900 गोल
रोनाल्डो ने हाल में अपने करियर का 900वां गोल किया.
Credit: Social Mediaइंस्टा फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं.
Credit: Social Media 1 बिलियन फॉलोअर्स
रोनाल्डो ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनके 1 बिलियन फॉलोअर्स पूरो हो गए.
Credit: Social Mediaकिस प्लेटफॉर्म पर कितने फॉलोअर्स
रोनाल्डो के इंस्टा पर 639 मिलियन, फेसबुक पर 170 मिलियन और एक्स पर 113 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Credit: Social Mediaहमने इतिहास बना दिया
रोनाल्डो ने लिखा, हमने इतिहास बना दिया- 1 बिलियन फॉलोअर्स! यह महज एक संख्या से कहीं ज्यादा है.
Credit: Social Mediaयूट्यूब चैनल
रोनाल्डो ने हाल में ही अपना यूट्यूब चैनल खोला है. कुछ ही दिनों में 60 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं.
Credit: Social Media