करोडों के हीरे पहन इन 5 सेलेब्स ने 2025 में चुराई लाइमलाइट, देखें Photos


Princy Sharma
2025/12/27 12:49:09 IST

साल 2025

    साल 2025 में बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों ने अपने शानदार डायमंड नेकलेस से रेड कार्पेट और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.

Credit: Pinterest

डायमंड नेकलेस

    चलिए 2025 खत्म होने से पहले इन खूबसूरत एक्ट्रेस के डायमंड नेकलेस पर नजर डालते हैं.

Credit: Pinterest

किम कार्दशियन

    पेरिस में Balenciaga के अंतिम कुटूर शो में किम कार्दशियन ने सुंदर नेकलेस पहना था. इस नेकलेस में 250 कैरेट नेचुरल डायमंड थे.

Credit: Pinterest

जेंडाया

    जेंडाया ने गोल्डन ग्लोब्स में ऑरेंज सिल्क गाउन के साथ Bvlgari ज्वेल्स कैरी किया था. उनके नेकलेस में ओवल पेराइबा टूरमालिन और 48 कैरेट हीरे थे.

Credit: Pinterest

नीता अंबानी

    मोना मेहता के जन्मदिन पर नीता अंबानी रॉयल लुक में दिखीं. इस दौरान उन्होंने ब्राजील का बेहद दुर्लभ पेराइबा टूरमालिन नेकलेस पहनी थीं.

Credit: Pinterest

प्रियंका चोपड़ा

    मुंबई के NMACC में Bvlgari गाला में क यूनिक लुक कैरी किया. इस नेकलेस में 109.27 कैरेट रुबेलाइट और हीरे जड़े. उनके लुक ने नेकलेस को फोकस बनाया

Credit: Pinterest

ईशा अंबानी

    मेट गाला 2025 में ईशा अंबानी ऐसा लुक कैरी किया जिससे सबकी नजरें टिकी रह गईं. नेकलेस में कुल 481.42 कैरेट के प्राकृतिक हीरे थे.

Credit: Pinterest
More Stories