हो रहे हैं बोर तो अप्रैल में इन जगहों को करें एक्सप्लोर


गर्मी की हो जाती है शुरुआत

    मार्च के बाद अप्रैल महीने से गर्मी की शुरुआत हो जाती है. इस महीने में अगर आप घूमने जाना चाहते हैं तो भारत की इन जगहों पर जा सकते हैं.

Credit: pexels

कश्मीर

    अगर आप हरी-भरी वादियों का नजारा देखना चाहते हैं तो आप कश्मीर में घूमने जा सकते हैं. यह जगह धरती का स्वर्ग है.

Credit: pexels

पंचमढ़ी

    अगर भीड़भाड़ वाली जगह से दूर किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो मध्यप्रदेश में पंचमढ़ी जा सकते हैं.

Credit: google

ऊटी

    अगर आप एडवेंचर लवर हैं तो आप ऊटी घूमने जा सकते हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी.

Credit: pexels

मेघालय

    मेघालय में न तो अधिक ठंड और न ही अधिक गर्मी होती है. इस कारण यहां का वातावरण आपको काफी अधिक पसंद आएगा.

Credit: pexels

केरल

    अगर आपको समुद्र तट अधिक पसंद हैं तो आप केरल घूमने आ सकते हैं. यहां के चाय के बागानों की सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.

Credit: pexels

गोवा

    यह युवाओं का काफी पसंदीदा स्थान है.यहां पर आप कैसीनो और लग्जरी लाइफ का आनंद ले सकते हैं.

Credit: pexels

रवंगला

    यह जगह सिक्किम का काफी फेमस हिल स्टेशन है. यह जगह गंगटोक और पेलिंग के बीच पड़ता है. इस जगह को सिक्किम का स्वर्ग कहते है.

Credit: unsplash

डलहौजी

    हिमाचल प्रदेश का डलहौजी अप्रैल महीने में काफी सुंदर हो जाता है. यहां पर आप पंच पुल्ला जैसी खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं.

Credit: unsplash
More Stories