बाली में कपल्स के लिए कई सारे डेस्टिनेशन हैं, जहां पर अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं.
Credit: unsplash
माउंट बत्तूर
माउंट बत्तूर बाली के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है. यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है. यहां पर आप सूर्योदय का अद्भुत नजारा भी देख सकते हैं.
Credit: unsplash
उबुद
उबुद को यहां की सांस्कृतिक राजधानी माना जाता है. यहां का सौंदर्य आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.
Credit: unsplash
नुशा आइलैंड
नुशा द्वीप तीन द्वीपों का समूह है. यहां पर आपको कम भीड़ मिलेगी. यहां पर आप स्कूबा ड्राइविंग आदि कर सकते हैं.
Credit: unsplash
सिडमिन घाटी
यह काफी हरा-भरा इलाका है. यहां पर आप हरियाली और शांति का आनंद ले सकते हैं.
Credit: unsplash
कुटा बीच
बाली का यह काफी फेमस प्लेस है. यहां पर आप सर्फबोर्ड, बूगी बोर्ड, छतरियां और सनग्लासेसा आदि खरीद सकते हैं. इसके अलावा नारियल पानी के साथ ही समुद्र की लहरों का भी आप आनंद ले सकते हैं.
Credit: unsplash
पुरा तनाह लोट
यह समुद्र किनारे स्थित एक मंदिर है. यह 16वीं शताब्दी में बनवाया गया था. यहां भी आप घूमने जा सकते हैं.
Credit: unsplash
उलुवातु मंदिर
इस मंदिर का निर्माण 10वीं सदी में किया गया था. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको अपना दीवाना बना देगी.
Credit: unsplash
पुरा उलुन दानु बरतन
इस मंदिर का निर्माण 17वीं शताब्दी में किया गया है. यहां पर आप नौका विहार, पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग का आनंद ले सकते हैं.