India Daily Webstory

BEST Places to Visit in Bali: रोमांटिक कप्लस के लिए बेस्ट हैं बाली के ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन


Mohit Tiwari
Mohit Tiwari
2023/12/05 19:44:59 IST
कई सारे हैं डेस्टिनेशन

कई सारे हैं डेस्टिनेशन

    बाली में कपल्स के लिए कई सारे डेस्टिनेशन हैं, जहां पर अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं.

India Daily
Credit: unsplash
माउंट बत्तूर

माउंट बत्तूर

    माउंट बत्तूर बाली के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है. यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है. यहां पर आप सूर्योदय का अद्भुत नजारा भी देख सकते हैं.

India Daily
Credit: unsplash
उबुद

उबुद

    उबुद को यहां की सांस्कृतिक राजधानी माना जाता है. यहां का सौंदर्य आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.

India Daily
Credit: unsplash
नुशा आइलैंड

नुशा आइलैंड

    नुशा द्वीप तीन द्वीपों का समूह है. यहां पर आपको कम भीड़ मिलेगी. यहां पर आप स्कूबा ड्राइविंग आदि कर सकते हैं.

India Daily
Credit: unsplash
सिडमिन घाटी

सिडमिन घाटी

    यह काफी हरा-भरा इलाका है. यहां पर आप हरियाली और शांति का आनंद ले सकते हैं.

India Daily
Credit: unsplash
कुटा बीच

कुटा बीच

    बाली का यह काफी फेमस प्लेस है. यहां पर आप सर्फबोर्ड, बूगी बोर्ड, छतरियां और सनग्लासेसा आदि खरीद सकते हैं. इसके अलावा नारियल पानी के साथ ही समुद्र की लहरों का भी आप आनंद ले सकते हैं.

India Daily
Credit: unsplash
पुरा तनाह लोट

पुरा तनाह लोट

    यह समुद्र किनारे स्थित एक मंदिर है. यह 16वीं शताब्दी में बनवाया गया था. यहां भी आप घूमने जा सकते हैं.

India Daily
Credit: unsplash
उलुवातु मंदिर

उलुवातु मंदिर

    इस मंदिर का निर्माण 10वीं सदी में किया गया था. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको अपना दीवाना बना देगी.

India Daily
Credit: unsplash
पुरा उलुन दानु बरतन

पुरा उलुन दानु बरतन

    इस मंदिर का निर्माण 17वीं शताब्दी में किया गया है. यहां पर आप नौका विहार, पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग का आनंद ले सकते हैं.

India Daily
Credit: unsplash
More Stories