लखनऊ की शान हैं ये 9 पकवान


बास्केट चाट

    लखनऊ के हजरत रॉयल कैफे की बास्केट चाट का स्वाद आपको अपना दीवाना बना देगा.

Credit: google

प्रकाश की कुल्फी

    अमीनाबाद और गोमती नगर में प्रकाश की कुल्फी आपको जरूर चखनी चाहिए.

Credit: google

शर्मा जी की चाय

    यहां पर शर्मा जी की चाय काफी अधिक फेमस है. यहां पर बन मक्खन का स्वाद भी आप ले सकते हैं.

Credit: google

मक्खन मलाई

    ओस मे दही को रखकर बनाई गई मक्खन मलाई को भी आप खूब पसंद करेंगे.

Credit: google

शीरमल

    शीरमल लखनऊ का फेमस व्यंजन है. केसरिया रंग का यह पकवान दूध, खमीर और मैदे से बनाया जाता है.

Credit: google

राजा ठंडाई

    लखनऊ आएं तो यहां की राजा ठंडाई का स्वाद लेना बिल्कुल भी न भूलें.

Credit: google

टुण्डे कबाब

    शहर के चौक बाजार में स्थित 112 साल पुरानी टुंडे कबाब की दुकान से आप 100 तरह के मसालों का यूज करके बना टुंडे कबाब जरूर ट्राई करना चाहिए.

Credit: google

इदरीस की बिरयानी

    अगर आप मटन-बिरयानी के शौकीन हैं तो आपको कोतवाली चौक बाजारा स्थित रेस्टोरेंट पर इस बिरयानी को जरूर खाना चाहिए.

Credit: google

वाहिद की बिरयानी

    अमीनाबाद में वाहिद की बिरयानी भी बहुत फेमस है. यह 55 मसालों से बनाई जाती है.

Credit: google
More Stories