स्वर्ग ही हैं उत्तराखंड की ये 9 जगहें


2024/02/29 16:38:35 IST

ऋषिकेश

    ऋषिकेश में आपको शांति और सुकून मिलेगा. यहां पर आप खुद को अध्यात्म से जोड़ सकते हैं.

Credit: unsplash

मसूरी

    मसूरी को क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है. यहां की हसीन वादियां आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी.

Credit: unsplash

नैनीताल

    अगर आप एडवेंचर्स एक्टिविटी के साथ ही शांति पाना चाहते हैं तो नैनीताल आपके लिए बेस्ट प्लेस रहेगा.

Credit: unsplash

औली

    औली में आप कृत्रिम झील और पर्वतमाला का आनंद ले सकते हैं.

Credit: unsplash

रानीखेत

    भीड़भाड़ से दूर पहाड़ों पर बसी यह जगह सेब और खुमानी के लिए काफी अधिक प्रसिद्ध है. यहां के सुंदर नजारे आपका दिल जीत लेंगे.

Credit: unsplash

उत्तराकाशी

    यह शहर हिंदुओं का पवित्र स्थल है. यहां खूबसूरत पहाड़ों और वादियों के बीच आप ट्रैकिंग कर सकते हैं.

Credit: google

जिम कार्बेट नेशनल पार्क

    अगर आप एनिमल लवर हैं तो जिम कार्बेट नेशनल पार्क में घूमने जा सकते हैं. यहां पर आपको 580 प्रकार के पक्षी और 50 प्रकार के पेड़ों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी.

Credit: unsplash

केदारनाथ और ब्रदीनाथ

    हिंदुओं के प्रमुख धार्मिक स्थल केदारनाथ और बद्रीनाथ भी उत्तराखंड में ही स्थित हैं. यहां पर आप केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने जा सकते हैं.

Credit: unsplash

हरिद्वार

    यह जगह काफी अधिक फेमस है. यह भारत के पवित्र स्थानों में से एक है. यहां पर आप आध्यात्मिक वातावरण का आनंद ले सकते हैं.

Credit: unsplash
More Stories