गर्मियों में लिपस्टिक लगाने से हो रहे हैं होंठ काले, फॉलो करें ये आसान टिप्स


India Daily Live
2024/05/11 13:00:10 IST

लिपस्टिक

    महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम लिपस्टिक करती है.

Credit: Pinterest

लिपस्टिक ब्रैंड

    मार्केट में महंगी से लेकर सस्ती कई तरह के ब्रैंड की लिपस्टीक बिकती हैं.

Credit: Pinterest

काले होंठ

    लेकिन रोजाना लिपस्टिक लगाने से आपके होंठ काले पड़ जाते हैं.

Credit: Pinterest

फॉलो करे टिप्स

    ऐसे में आप लिपस्टिक लगाते वक्त कुछ टिप्स को फॉलो करके होंठों का ख्याल रख सकती हैं.

Credit: Pinterest

डार्क शेड न लगाएं

    डार्क शेड की लिपस्टिक में मैग्नीशियम, क्रोमियम और लेड की मात्रा ज्यादा होती है. जिसके कारण आपके होंठ काले पड़ सकते हैं. इसलिए लाइट शेड्स लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.

Credit: Pinterest

लिपस्टिक लगाकर न सोएं

    रात को सोने से पहले मेकअप से साथ लिपस्टिक को भी रिमूव करें. इसके लिए आप मेकअप रिमूवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

लिप केयर रूटीन फॉलो करें

    रात को सोने से पहले हमेशा लिप केयर रूटीन फॉलो करें. इसमें आप लिप बाम या लिप स्लीपिंग मास्क का इस्तेमाल करें.

Credit: Pinterest

मैट लिपस्टिक न लगाएं

    होंठो पर मैट लिपस्टिक की जगह ग्लोसी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. मैट लिपस्टिक लगाने से आपके होंठ काले हो सकते हैं.

Credit: Pinterest

लिप बाम लगाएं

    होठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले से सनस्क्रीन या फिर लिप बाम लगाए. ऐसा करने आपके होंठ ड्राई नहीं होंगे.

Credit: Pinterest
More Stories