
इस 'झक्कास' रूटीन से फिट रहते हैं अनिल कपूर, यंग एक्टर्स को 60 के बाद भी देते हैं मात
India Daily Live
2024/04/25 02:58:17 IST

यंग एक्टर्स को देते हैं मात
अनिल कपूर बॉलीवुड के वो सदाबहार एक्टर हैं जो आज 60 की उम्र के बाद भी फिटनेस के मामले में यंग एक्टर्स को मात देते हैं.
Credit: instagram/anilskapoor
यंग मैन के नाम से हैं फेमस
बॉलीवुड में अनिल कपूर को यंग मैन के नाम से बुलाया जाता है.
Credit: instagram/anilskapoor
साइकिलिंग करते हैं अनिल कपूर
अनिल कपूर सुबह 6 बजे सोकर उठते हैं और वे दिन की शुरुआत साइकिलिंग से करते हैं.
Credit: instagram/anilskapoor
इतने घंटे करते हैं वर्कआउट
इसके साथ ही अनिल कपूर डेली 3 घंटे तक वर्कआउट करते हैं.
Credit: instagram/anilskapoor
इतने घंटे करते हैं वर्कआउट
इसके साथ ही अनिल कपूर डेली 3 घंटे तक वर्कआउट करते हैं.
Credit: instagram/anilskapoor
डाइट का रखते हैं ध्यान
अनिल अपनी डाइट का खूब ख्याल रखते हैं, वे फास्ट फूड या जंक फूड हफ्ते में एक से दो बार ही खाते हैं.
Credit: instagram/anilskapoor
लेते हैं ये फूड्स
वे मछली, चिकन, दाल, हरी सब्जियां, फल, ब्रोकली आदि खाते हैं.
Credit: instagram/anilskapoor
खूब पीते हैं पानी
अनिल कपूर डेली पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं.
Credit: instagram/anilskapoor
पीते हैं ब्लैक कॉफी
अनिल सुबह उठकर एक बोतल खाली पेट पानी पीते हैं. इसके साथ ही वे ब्लैक काफी पीते हैं.
Credit: instagram/anilskapoor
करते हैं ऐसा लंच और डिनर
अनिल लंच में ब्राउन राइस, रोटी, सब्जी, दाल और सलाद लेते हैं.इसके साथ ही डिनर में लाइट फूड ही लेते हैं.
Credit: instagram/anilskapoor