सपने में मरे हुए व्यक्ति को देखना मतलब..
सपना
हर व्यक्ति सपने देखता है कोई खुली आंखों से देखता है तो कोई बंद आंखों से सपना देखता है.
परिवार के सदस्य
सपने में हर किसी के अलग-अलग चीजें होती है कोई अपने किसी परिवार के सदस्य को देखता है तो कोई कुछ देखता है.
सपने के मायने
कहते हैं कि हर सपने का एक अलग मायना होता है. अगर हमें कोई सपना आ रहा हैं तो उसका कुछ न कुछ मतलब होता है.
व्यक्ति डर जाता है
कई बार व्यक्ति कुछ ऐसा सपना देख लेता है जिसको देखने के बाद वह काफी ज्यादा डर जाता है.
डर भी गए होंगे
सपने में आपने कभी न कभी मरे व्यक्ति को तो जरूर देखा होगा, जिसको देखकर आप डर भी गए होंगे.
मरे हुए व्यक्ति को सपने में देखना
लेकिन अगर हम आपको बताएं कि मरे हुए व्यक्ति को सपने में देखना अच्छा होता है तो कैसा हो.
विशेषज्ञों का कहना
विशेषज्ञों का कहना हैं कि सपने में मरे हुए व्यक्ति को देखना मतलब कि कोई ऐसा करीबी जिसके बारे में आप काफी सोचते है.
पूर्वज
अगर आप मरे हुए व्यक्ति को देख रहे हैं तो इसका मतलब आपके कोई पूर्वज जो आपको कुछ कहना चाह रहे है.
डराने या चोट पहुंचाने
इसके अलावा एक अन्य चीज यह भी हैं कि यदि सपने डराने या चोट पहुंचाने वाले हैं तो समझिए आप अभी भी उन भावनाओं से गुजर रहे हैं.
View More Web Stories