चेहरे की इन समस्याओं को दूर कर देगी बर्फ
काले घेरे होंगे दूर
काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए आप आंखों के नीचे चारों ओर बर्फ रगड़ सकते हैं.
Credit: freepik
ग्लो करती है स्किन
स्किन पर बर्फ लगाने से ग्लो बढ़ता है और डैमेज सेल्स दूर होती हैं.
Credit: freepik
मुंहासे होते हैं दूर
मुंहासों से परेशान हैं तो आपको अपने चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल करना चाहिए.
Credit: freepik
पफीनेस होती है खत्म
आंखों के नीचे आने वाली सूजन को दूर करने के लिए आप बर्फ को आंखों के नीचे रगड़ सकते हैं.
Credit: freepik
होंठ होते हैं मुलायम
होंठों पर बर्फ लगाने से होंठ मुलायम होते हैं और फटते नहीं हैं.
Credit: freepik
सनबर्न से मिलती है राहत
स्किन पर बर्फ लगाने से सनबर्न से राहत मिलती है.
Credit: unsplash
नेचुरल मेकअप
स्किन पर बर्फ लगाने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे बिना मेकअप नेचुरल निखार आता है.
Credit: pexels
देर तर टिका रहता है मेकअप
मेकअप से पहले बर्फ लगाने से मेकअप देर तक टिका रहता है.
Credit: pexels
स्किन को करता है एक्सफोलिएट
बर्फ रगड़ने से स्किन एक्सफोलिएट होती है. प्रदूषण से हुए डैमेज भी कम हो जाती है.
Credit: pexels
View More Web Stories