
औरतों से नफरत मर्दों से प्यार, पढ़ें बाबर-बाबरी की प्रेम कहानी
Sagar Bhardwaj
2024/02/14 11:59:17 IST

कहानी मुगल शासक बाबर की
तुर्की मुस्लिम बाबर ने मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी. आज बाबर का जन्मदिन है.
Credit: Google
ऐसे बना दिल्ली का शासक
दिल्ली के शासक इब्राहिम शाह लोधी को 1526 के पानीपत युद्ध में हराकर उसने दिल्ली सल्तनत पर कब्जा जमाया था.
Credit: Google
औरत नहीं मर्दों का था शौकीन
बाबर ने अपनी आत्मकथा बाबरनामा में बताया गया है कि वह औरतों से ज्यादा मर्दों का शौकीन था.
Credit: Google
हरम में थे सैकड़ों पुरुष
बाहर के हरम में सैकड़ों पुरुष भी थे. वह युवा लड़कों को औरतों के कपड़े पहनाकर हरम में नचाता था.
Credit: Google
बाबरी से मोहब्बत
बाबरनामा में बाबर ने लिखा है कि वह बाबरी नाम के किशोर से मोहब्बत करता था.
Credit: Google
बाबरी के लिए था पागल
बाबरनामा में बाबर ने लिखा है कि उस लड़के के लिए मैं पागल हो गया था, जैसे ही वह करीब आता मेरी जुबान लड़खड़ाने लगती थी.
Credit: Google
'ऐसा आकर्षण कभी नहीं हुआ'
बाबर ने लिखा- उससे मुलाकात के पहले तक मुझे वैसा आकर्षण किसी के साथ भी नहीं हुआ था.
Credit: Google
'आती थी शर्म'
उसने लिखा- जब भी वह लड़का मेरे सामने आता था मैं शर्म के मारे उसे देख तक नहीं पाता था.
Credit: Google
बनवाई बाबरी मस्जिद
कई इतिहासकारों का मानना है कि बाबर समलैंगिक था और शायद इसी वजह से उसने बाबरी मस्जिद बनवाई थी.
Credit: Google