India Daily Webstory

टहलना या दौड़ना, जानिए क्या हैं सबसे ज्यादा फायदेमंद?


Priya Singh
Priya Singh
2023/11/24 17:53:47 IST

वॉकिंग और रनिंग सबसे अच्छा ऑप्शन

    कहते हैं एक्सरसाइज करने से आप फिट रहते हैं और फिटनेस में वॉकिंग और रनिंग सबसे ऊपर है.

India Daily

क्या है ज्यादा फायदेमंद

    वैसे तो आप दौड़कर या नियमित रूप से टहलकर अपने आपको फिट रख सकते हैं लेकिन लोग इस चीज में कंफ्यूज हो जाते हैं कि टहलना ज्यादा अच्छा है या फिर दौड़ना.

India Daily

किसका क्या है फायदा

    वैसे तो दोनों ही आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होते है और दोनों के ही अलग-अलग फायदे भी होते है जो हम आपको बताने वाले हैं.

India Daily

टहलन के फायदे

    टहलना हमारे लिए काफी अच्छा होता है और यह हमारे खाने को अच्छे से पचाता है.

India Daily

डायबिटीज मरीज के लिए अच्छा ऑप्शन

    जिनको डायबिटीज है उनके लिए टहलना काफी अच्छा होता है और वह उनके शुगर को कंट्रोल में रखता है.

India Daily

बुजुर्ग के लिए बढ़िया ऑप्शन

    बुजुर्ग लोग जो एक्सरसाइज नहीं कर पाते हैं वो लोग टहलते है तो वह उनकी बॉडी के लिए अच्छा होता है.

India Daily

दौड़ना भी फायदेमंद

    इसी तरह से दौड़ना भी हमारे सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद होता है. इससे बढ़ता मोटापा भी कम हो जाता है.

India Daily

दौड़ने से कैलोरी होती है बर्न

    दौड़ने से शरीर की सारी कैलोरी और फैट भी बर्न हो जाता है जो कि हमें फिट रखने में मदद करता है.

India Daily
More Stories