India Daily Webstory

Vastu Tips: रक्षाबंधन के बाद राखी का क्या करें?


Manish Pandey
Manish Pandey
2023/08/01 10:12:11 IST

ऐसा करने से बचें

    अगर आप भी राखी को त्यौहार के बाद यूं ही उतार कर फेंक देते हैं तो ऐसा करने से बचें.

India Daily

रिश्ते पर बुरा असर

    ऐसा करने से भाई बहन के रिश्ते पर बुरा असर पड़ता है.

India Daily

बहन का रक्षा सूत्र

    राखी बहन का बांधा हुआ रक्षा सूत्र होता जिससे भाई की हर स्थिति में रक्षा होती है.

India Daily

त्योहार के बाद क्या करें

    ऐसे में त्योहार चले जाने के बाद भी इसे संभालकर रखना चाहिए.

India Daily

करें ये उपाय

    साबुत राखी को लाल कपड़े में बांधकर की सुरक्षित स्थान पर रख दें.

India Daily

इस स्थान पर रखें

    राखी को ऐसे स्थान पर रखें जहां भाई बहन से जुड़ी वस्तुएं रखी हों.

India Daily

जल में प्रवाहित करें

    अगले रक्षाबंधन पर राखी को बहते जल में प्रवाहित करें और नई राखी पहन लें.

India Daily

मज़बूत होगा रिश्ता

    ऐसा करने से भाई बहन का रिश्ता मज़बूत होता है.

India Daily

टूटी राखी का क्या करें

    अगर राखी टूट गई है, तब उसे किसी पेड़ के नीचे या जल में अर्पित कर दें.

India Daily
More Stories