Vastu Tips: रक्षाबंधन के बाद राखी का क्या करें?


राखी उतारने के नियम

    राखी बांधने से लेकर उसे उतारने तक कुछ वास्तु नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है.

ऐसा करने से बचें

    अगर आप भी राखी को त्यौहार के बाद यूं ही उतार कर फेंक देते हैं तो ऐसा करने से बचें.

रिश्ते पर बुरा असर

    ऐसा करने से भाई बहन के रिश्ते पर बुरा असर पड़ता है.

बहन का रक्षा सूत्र

    राखी बहन का बांधा हुआ रक्षा सूत्र होता जिससे भाई की हर स्थिति में रक्षा होती है.

त्योहार के बाद क्या करें

    ऐसे में त्योहार चले जाने के बाद भी इसे संभालकर रखना चाहिए.

करें ये उपाय

    साबुत राखी को लाल कपड़े में बांधकर की सुरक्षित स्थान पर रख दें.

इस स्थान पर रखें

    राखी को ऐसे स्थान पर रखें जहां भाई बहन से जुड़ी वस्तुएं रखी हों.

जल में प्रवाहित करें

    अगले रक्षाबंधन पर राखी को बहते जल में प्रवाहित करें और नई राखी पहन लें.

मज़बूत होगा रिश्ता

    ऐसा करने से भाई बहन का रिश्ता मज़बूत होता है.

टूटी राखी का क्या करें

    अगर राखी टूट गई है, तब उसे किसी पेड़ के नीचे या जल में अर्पित कर दें.

View More Web Stories