किचन में इस जगह भूलकर भी ना लगाएं सिंक, जान लें सही दिशा


Antima Pal
17 Jan 2026

सुख-शांति और आर्थिक स्थिति का केंद्र

    बल्कि यह परिवार की सेहत, सुख-शांति और आर्थिक स्थिति का केंद्र मानी जाती है.

हर चीज की दिशा करती है घर की ऊर्जा को प्रभावित

    वास्तु शास्त्र के मुताबिक रसोई में हर चीज की दिशा घर की ऊर्जा को प्रभावित करती है.

किचन सिंक की बहुत अहम भूमिका

    इसी में किचन सिंक भी बहुत अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि यह जल तत्व का प्रतीक है.

गलत दिशा में रखने से वास्तु दोष

    सिंक का सही स्थान घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है, जबकि गलत दिशा में रखने से वास्तु दोष हो सकता है.

सबसे शुभ दिशा ईशान कोण

    वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार किचन में सिंक के लिए सबसे शुभ दिशा ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व है.

सकारात्मक ऊर्जा का मुख्य स्रोत

    यह दिशा जल तत्व से जुड़ी होती है और सकारात्मक ऊर्जा का मुख्य स्रोत मानी जाती है.

घर में रहती है खुशहाली, समृद्धि

    उत्तर-पूर्व में सिंक लगाने से घर में खुशहाली, समृद्धि और मानसिक शांति बनी रहती है.

उत्तर दिशा दूसरा अच्छा विकल्प

    अगर उत्तर-पूर्व संभव न हो तो उत्तर दिशा दूसरा अच्छा विकल्प है.

उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए व्यक्ति का मुंह

    बर्तन धोते समय व्यक्ति का मुंह उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.

More Stories