India Daily Webstory

इतने प्रकार का होता है आंखों का कंजक्टिवाइटिस इन्फेक्शन


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2023/07/29 14:15:06 IST

तेजी से फैल रहा इन्फेक्शन

    आंखों का यह इन्फेक्शन तेजी के साथ फैल रहा है. आजकल ये किसी को भी हो सकता है. देश के कई राज्यों में इसके केस सामने आए हैं.

India Daily
Credit: freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik

कंजक्टिवाइटिस है खतरनाक

    आंखो में होने वाली कंजक्टिवाइटिस एक खतरनाक बीमारी है. इससे बचने के लिए अपनी आंखों को सुरक्षित रखें

India Daily
Credit: freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik

इन्फेक्शन का कारण

    कंजक्टिवाइटिस इन्फेक्शन कई कारणों से हो सकता है. इनके बारे में जानना बेहद जरूरी है. चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं.

India Daily
Credit: freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik

जाइंट पैपिलरी कंजक्टिवाइटिस

    यह एक ऐसा इन्फेक्शन है जो अगल - बगल मौजूद गंदगी या धूल के कणों से होता है. यह एलर्जी गंभीर बीमारी बन सकती है.

India Daily
Credit: freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik

वायरल कंजक्टिवाइटिस

    यह इन्फेक्शन वैरिसेला-ज़ोस्टर वायरल के कारण होता है. इसके हो जाने से बहुत परेशानी होती है. यह बरसात के मौसम में अधिक होता है.

India Daily
Credit: freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik

कैमिकल या टॉक्सिक कंजक्टिवाइटिस

    यह कंजक्टिवाइटिस इन्फेक्शन आपकी आंखों को बेहद लाल कर देता है. इसके होने से चुभन महसूस होती है और आखों से पानी गिरता है.

India Daily
Credit: freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik

एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस

    आंखो का यह इन्फेक्शन आपके आस-पास की चीजों से हो सकता है. यह बहुत तेजी के साथ फैलता है. इससे बचने के लिए अपने आस-पास साफ सफाई रखनी चाहिए.

India Daily
Credit: freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik

बैक्टीरियल कंजक्टिवाइटिस

    यह इन्फेक्शन स्टैफिलोकोकस ऑरियस, स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया या हीमोफिलस इन्फलुएंजा की वजह से हो सकता है. इसके हो जानें से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है.

India Daily
Credit: freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik___freepik
More Stories