चोट लगने पर हल्दी है राम बाण, तुरंत मिलेगा आराम
India Daily Live
2024/03/01 18:06:28 IST
हल्दी में होते हैं कई गुण
रसोई में प्रयोग होने वाली हल्दी में ढेर सारे गुण होते हैं.
Credit: X (Twitter)इम्यूनिटी बूस्टर
हल्दी का प्रयोग शरीर में इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए किया जाता है.
Credit: X (Twitter)रामबाण है हल्दी
भाग दौड़ भरी जिंदगी में अगर शरीर के किस्सी हिस्से में चोट लग जाता है तो हल्दी इसके लिए रामबाण है.
Credit: X (Twitter)हल्दी का लेप
वहीं कटे या चोट लगे हुए हिस्से में दर्द कम न हो रहा हो तो उस जगह पर हल्दी का लेप लगाने से खून का बहना कम होता है. साथ ही घाव भी जल्दी ठीक होता है.
Credit: X (Twitter)दूध-हल्दी
चोट लगने की स्थिति में दूध में हल्दी मिलाकर पीने से दर्द से आराम मिलता है.
Credit: X (Twitter)डॉक्टर से लें सलाह
लेकिन 3 बार हल्दी लेप के बाद भी आराम नहीं मिल रहा है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
Credit: X (Twitter)