ये हैं दुनिया के सबसे महंगे आम, जिन्हें नहीं खरीद पाएगा 'आम आदमी'


आम

    आम का मौसम होने के कारण मार्केट में आम ही आम देखने को मिल रहे हैं.

Credit: Pinterest

कीमत

    आमतौर पर मार्केट में आम 80-100 रुपये किलो तक मिल जाते हैं.

Credit: Pinterest

सबसे महंगे आम

    लेकिन आज हम कुछ ऐसे आमों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे.

Credit: Pinterest

मियाजाकी आम

    दुनिया का सबसे महंगा आम जापान में पाया जाता है. मियाजाकी आम की कीमत 2 से 2.5 लाख प्रति किलो है.

Credit: Pinterest

कोहितूर आम

    कोहितूर आम भारत देश की सबसे महंगी किस्म है. एक आम की कीमत करीब 1,500 रुपये हैं.

Credit: Social Media

काराबाओ आम

    यह आम फिलीपींस में उगाया जाता है. एक आम की कीमत करीब 1500-1600 रुपये हैं.

Credit: Pinterest

अल्फांसो आम

    अल्फांसो आम को हापुस आम भी कहा जाता है. इसकी कीमत 1000 से 1500 रुपये किलो हैं.

Credit: Pinterest

सिंधरी आम

    सिंधरी आम अपने स्वाद के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. इसकी कीमत 300-400 रुपये किलो है.

Credit: Pinterest
More Stories