
सुपर हीरोज लगे राम मंदिर की सेवा में... बैटमैन ने लगाई झाड़ू तो वंडर वुमन ने जलाए दीये
Aparajita Singh
2024/01/21 10:12:36 IST

राम मंदिर
22 जनवरी को होने राम मंदिर के उद्घाटन के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है

सुपर हीरो
राम मंदिर कार्यक्रम में कई खास लोग आने वाले हैं, लेकिन अगर हम आपको कहें कि इस कार्यक्रम में आपके फेवरेट सुपर हीरो भी मौजूद रहने वाले हैं

AI इमेज
दरअसल शाहिद एसके नाम के एक कंटेन्ट क्रियेटर ने, AI के जरिए अयोध्या में सुपर हीरोज की तस्वीरे बनाई है

सुपर हीरोज
इन तस्वीरों में मार्वल यूनिवर्स से लेकर डीसी कॉमिक्स के सुपर हीरोज की तस्वीरे बनाई दिखाई गई हैं

बैटमैन
एक तस्वीर में बैटमैन झाड़ू लगाते दिख रहा है तो एक में आयरन मैन भंडारा करते दिख रहा है

जैक स्पैरो और वंडर वुमन
तस्वीरों में जैक स्पैरो और वंडर वुमन दीया जलाते नजर आ रहे हैं

राम के दर्शन
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग ये देख कर खुश हो रहे हैं कि उनके सुपर हिरोज भी भगवान राम के दर्शन करने आए हैं