India Daily Webstory

सुपर हीरोज लगे राम मंदिर की सेवा में... बैटमैन ने लगाई झाड़ू तो वंडर वुमन ने जलाए दीये


Aparajita Singh
Aparajita Singh
2024/01/21 10:12:36 IST
राम मंदिर

राम मंदिर

    22 जनवरी को होने राम मंदिर के उद्घाटन के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है

India Daily
सुपर हीरो

सुपर हीरो

    राम मंदिर कार्यक्रम में कई खास लोग आने वाले हैं, लेकिन अगर हम आपको कहें कि इस कार्यक्रम में आपके फेवरेट सुपर हीरो भी मौजूद रहने वाले हैं

India Daily
AI इमेज

AI इमेज

    दरअसल शाहिद एसके नाम के एक कंटेन्ट क्रियेटर ने, AI के जरिए अयोध्या में सुपर हीरोज की तस्वीरे बनाई है

India Daily
सुपर हीरोज

सुपर हीरोज

    इन तस्वीरों में मार्वल यूनिवर्स से लेकर डीसी कॉमिक्स के सुपर हीरोज की तस्वीरे बनाई दिखाई गई हैं

India Daily
 बैटमैन

बैटमैन

    एक तस्वीर में बैटमैन झाड़ू लगाते दिख रहा है तो एक में आयरन मैन भंडारा करते दिख रहा है

India Daily
जैक स्पैरो और वंडर वुमन

जैक स्पैरो और वंडर वुमन

    तस्वीरों में जैक स्पैरो और वंडर वुमन दीया जलाते नजर आ रहे हैं

India Daily
राम के दर्शन

राम के दर्शन

    सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग ये देख कर खुश हो रहे हैं कि उनके सुपर हिरोज भी भगवान राम के दर्शन करने आए हैं

India Daily
More Stories