
गर्मियों में लगाएं ये 6 नेचुरल सनस्क्रीन, नहीं होगी स्किन खराब!
Princy Sharma
2025/04/05 13:49:57 IST

डैमेज स्किन
बिना केमिकल्स वाली क्रीम के यूज से भी अपनी स्किन को धूप से बचा सकते हैं. सूरज की UV किरणें स्किन को डैमेज कर सकता है.
Credit: Pinterest 
नेचुरल सनस्क्रीन
सूरज की बुरी किरणें झुर्रियां, टैनिंग और रैशेज की समस्या पैदा कर सकता है. इससे बचने के लिए आप नेचुरल सनस्क्रीन यूज कर सकते हैं.
Credit: Pinterest 
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक मिलती है और UV किरणें से बचाव करता है. इसे लगाने से सनबर्न भी ठीक होता है.
Credit: Pinterest 
कोकोनट ऑयल
कोकोनट ऑयल एक नेचुरल SPF मौजूद है. इसे लगाने से हल्की धूप से बच सकते हैं. साथ में यह स्किन को हाइड्रेट रखता है और त्वचा मुलायम रहती है.
Credit: Pinterest 
गाजर के बीज का तेल
गाजर के बीज के तेल में सनस्क्रीन प्रॉपर्टीज होती हैं. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
Credit: Pinterest 
शीया बटर
शीया बटर स्किन को डीपली मॉइस्चराइज करता है और बुरी किरणों से बचाता है. यह स्किन मुलायम और हेल्दी रखने में मदद मिलती है.
Credit: Pinterest 
एलोवेरा और नारियल तेल
आप चाहें तो एलोवेरा और नारियल तेल मिक्स करके अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं. इससे त्वचा को ठंडक मिलती है और सूरज की गर्मी से बचाता है.
Credit: Pinterest 
तिल का तेल
तिल का तेल भी सनस्क्रीन जैसा काम कर सकता है. ऐसे में तिल का तेल लगाने से स्किन डल और डैमेज नहीं होगी.
Credit: Pinterest