करवा चौथ पर व्रत तोड़ते समय जरूर खाएं ये 5 चीजें, सेहत रहेगी दुरुस्त
Km Jaya
2025/10/04 14:15:03 IST
खजूर से करें शुरुआत
करवा चौथ का व्रत तोड़ते समय सबसे पहले खजूर खाना शुभ और स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है. इसमें प्राकृतिक शुगर, फाइबर और मिनरल्स होते हैं जो तुरंत शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं और थकान दूर करते हैं.
Credit: Pinterestमीठा खाना है शुभ
इस दिन मीठा खाना परंपरा का हिस्सा है. खासकर घी, सूजी और मेवे से बना हलवा व्रत के बाद शरीर को ताकत देता है. इसमें शुगर और फैट का संतुलन शरीर में ऊर्जा बनाए रखता है.
Credit: Pinterestफल का करें सेवन
व्रत के बाद भारी खाना खाने से बचना चाहिए. इसकी जगह हल्के और जो पचने में आसान हो ऐसे फल खाएं. जैसे सेब, केला और अनार. ये फल विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं और शरीर को तुरंत ताकत देते हैं.
Credit: Pinterestघर का सादा खाना खायें
व्रत के बाद दाल-चावल, खिचड़ी, रोटी, दही या छाछ लेना सबसे अच्छा है. यह धीरे-धीरे पचता है और शरीर को आवश्यक पोषण प्रदान करता है.
Credit: Pinterestनारियल पानी से करें हाइड्रेट
लंबे उपवास के बाद शरीर को पानी की कमी पूरी करनी होती है. नारियल पानी सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो शरीर को तुरंत ताजगी देते हैं.
Credit: Pinterestतला-भुने चीजों से करें परहेज
व्रत के बाद मसालेदार और तला-भुना भोजन बिल्कुल न खाएं. यह शरीर पर भारी पड़ सकता है और पाचन को नुकसान पहुंचा सकता है.
Credit: Pinterestछाछ और दही है लाभकारी
व्रत तोड़ने के बाद दही और छाछ का सेवन करना पाचन के लिए अच्छा माना जाता है. यह शरीर को ठंडक देता है और एसिडिटी से बचाता है.
Credit: Pinterestसूप से मिलेगी गर्माहट
यदि हल्का लेकिन पौष्टिक विकल्प चाहिए तो वेजिटेबल सूप पी सकते हैं. यह शरीर को गर्माहट देने के साथ विटामिन और मिनरल्स भी उपलब्ध कराता है.
Credit: Pinterestसूखे मेवे से बढ़ाएं ताकत
व्रत के बाद बादाम, अखरोट, किशमिश और काजू जैसे मेवे खाना सेहत के लिए फायदेमंद है. ये लंबे समय तक ऊर्जा प्रदान करते हैं.
Credit: Pinterestज्यादा पानी जरूर पिएं
व्रत तोड़ने के बाद खूब पानी पीना चाहिए. यह शरीर में हाइड्रेशन बनाए रखेगा और थकान दूर करेगा.
Credit: Pinterest