दुनिया के ऐसे सांप जो दिखते हैं जहरीले लेकिन होते नहीं


Reepu Kumari
2024/11/21 20:54:31 IST

ग्रीन स्नेक

    संयुक्त राज्य अमेरिका के मूल निवासी, ये सांप जहरीले नहीं होते.

Credit: Pinterest

मिल्क स्नेक

    ये सांप जहरीले नहीं होते और छोटे कीड़े खाते हैं.

Credit: Pinterest

गोफर स्नेक

    ये सांप हानिरहित होते हैं और उत्तरी अमेरिका के कई आवासों में पनपते हैं.

Credit: Pinterest

चूहा सांप

    उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी, ये सांप कृंतक खाते हैं.

Credit: Pinterest

कॉमन गार्टर स्नेक

    ये सांप मनुष्यों के लिए हानिकारक नहीं होते और छोटी छिपकलियों, उभयचरों और छोटे अकशेरुकी जीवों को खाते हैं.

Credit: Pinterest

ब्लैक रेसर

    ये सांप दिखने में पूरी तरह से काले या लगभग काले होते हैं और अक्सर इन्हें चूहे जैसे दूसरे सांप समझ लिया जाता है. ये दूसरे सांपों से ज्यादा तेज होते हैं और आमतौर पर इनके पास जाने पर भाग जाते हैं.

Credit: Pinterest

कॉमन इंडियन वुल्फ स्नेक

    यह सांप भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाता है और अक्सर इसे जहरीला कॉमन क्रेट समझ लिया जाता है. इसमें चमकदार भूरे या काले रंग के शल्क होते हैं, जिनमें सफेद धारियां होती हैं.

Credit: Pinterest

3,000 प्रजातियां

    दुनिया भर में लगभग 3,000 प्रजातियाँ पाई जाती हैं. सांपों की कुछ प्रमुख प्रजातियों और वो कितने खतरनाक हैं इसके बारे में जानकारी दी.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    ये तमाम जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिल गई हैं. इनकी पुष्टी इंडिया डेली नहीं करता है.

Credit: Pinterest
More Stories