न्यू ईयर ईव में किन 10 देशों की आतिशबाजी का दुनिया करती है इंतजार
Babli Rautela
2025/12/29 16:10:29 IST
ऑस्ट्रेलिया
सिडनी हार्बर पर होने वाली आतिशबाजी दुनिया की सबसे पहली और प्रसिद्ध है. हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस के ऊपर रंग-बिरंगे पटाखे आसमान को रोशन करते हैं.
Credit: Pinterestसंयुक्त अरब अमीरात
दुबई में बुर्ज खलीफा के इर्द-गिर्द आतिशबाजी, लेजर और लाइट शो का संयोजन दुनिया का सबसे लग्जरी प्रदर्शन होता है. यह शो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तोड़ता रहता है और लाखों पर्यटक इसे देखने आते हैं.
Credit: Pinterestब्राजील
रियो डी जनेरियो के कोपाकबाना बीच पर लाखों लोग सफेद कपड़े पहनकर जुटते हैं. समुद्र के ऊपर फैली आतिशबाजी, संगीत और समुद्र देवी को चढ़ावे की परंपरा इसे अनोखा बनाती है.
Credit: Pinterestयूनाइटेड किंगडम
लंदन में टेम्स नदी पर लंदन आई से लॉन्च आतिशबाजी बिग बेन की घंटियों के साथ सिंक्रोनाइज होती है. ड्रोन शो और थीम बेस्ड लाइट्स इसे आधुनिक और भव्य बनाते हैं.
Credit: Pinterestताइवान
ताइपे 101 टावर से सीधे लॉन्च होने वाली वर्टिकल आतिशबाजी एशिया की सबसे ऊंची और प्रभावशाली है. लाइट इफेक्ट्स और म्यूजिक के साथ यह शो पूरी इमारत को चमकदार बनाता है.
Credit: Pinterestसंयुक्त राज्य अमेरिका
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में बॉल ड्रॉप के साथ शहर भर में आतिशबाजी होती है. सेंट्रल पार्क और हार्बर से नजारे शानदार होते हैं, जो दुनिया भर में टीवी पर देखे जाते हैं.
Credit: Pinterestसिंगापुर
मरीना बे पर पानी और इमारतों पर रिफ्लेक्ट होने वाली आतिशबाजी गार्डन्स बाय द बे तक फैलती है. मर्लियन पार्क से बेस्ट व्यू मिलता है.
Credit: Pinterestथाईलैंड
बैंकॉक में चाओ फ्राया नदी पर ICONSIAM के पास भव्य शो होता है. नदी में प्रतिबिंब और रूफटॉप पार्टियां इसे रोमांचक बनाती हैं.
Credit: Pinterestइंडोनेशिया
बाली के सेमिन्याक बीच पर समुद्र के ऊपर आतिशबाजी का नजारा पानी में दोहरा दिखता है. बीच क्लबों में काउंटडाउन के साथ यह जश्न यादगार होता है.
Credit: Pinterestहांगकांग
विक्टोरिया हार्बर पर दोनों तरफ की स्काईलाइन्स पर लेजर और आतिशबाजी का मेल अद्भुत होता है. वॉटरफ्रंट से लाखों लोग इसे एंजॉय करते हैं.
Credit: Pinterest