पेरिस में घूमने की 9 शानदार जगहें


Reepu Kumari
2025/12/30 13:22:01 IST

1. आइफेल टॉवर

    नए साल की रात रोशनी का सबसे बड़ा शो यहीं दिखता है.

Credit: Pinterest

2. शॉम्प्स-एलिसे

    सड़क पर भीड़ के साथ काउंटडाउन का मज़ा अलग होता है.

Credit: Pinterest

3. आर्क डी ट्रायम्फ

    यहां से शहर का नज़ारा तस्वीरों में जान डाल देता है.

Credit: Pinterest

4. म्यूज़े द लूव्र

    कला और इतिहास प्रेमियों के लिए सबसे खास पड़ाव.

Credit: Pinterest

5. सीन नदी क्रूज

    नदी पर बोट में जश्न शांत और खूबसूरत लगता है.

Credit: Pinterest

6. नोट्र-डेम कैथेड्रल

    पुरानी वास्तुकला के बीच नए साल का सुकून.

Credit: Pinterest

7. मॉनमार्त्र हिल

    कलाकारों की गलियों में शाम बेहद यादगार बनती है.

Credit: Pinterest

8. पैलेस ऑफ वर्साय

    राजसी महल में घूमना किसी कहानी जैसा लगता है.

Credit: Pinterest

9. डिज़्नीलैंड पेरिस

    नए साल पर परेड और आतिशबाजी बच्चों जैसी खुशी देती है.

Credit: Pinterest
More Stories