Gen Z से लेकर मिलेनियल्स तक, 2025 में सभी के दिल में बसे ये 5 मेकअप ट्रेंड


Princy Sharma
2025/12/13 10:09:17 IST

ईयर एंडर 2025

    जैसे-जैसे 2025 खत्म हो रहा है लोग साल के ब्यूटी ट्रेंड्स को याद कर रहे हैं. रोजाना के मेकअप से लेकर ब्राइडल लुक्स तक, ये मेकअप ट्रेंड्स Gen Z और मिलेनियल्स दोनों को पसंद आए.

Credit: Pinterest

5 मेकअप ट्रेंड्स

    खासकर इंडियन मार्केट में, कुछ नए ट्रेंड्स वायरल हुए, जबकि कुछ पुराने पसंदीदा ट्रेंड्स ने जोरदार वापसी की. यहां 2025 के टॉप 5 मेकअप ट्रेंड्स के बारे में बताए गए हैं.

Credit: Pinterest

नैचुरल आइब्रोज

    2025 में मोटी, ओवर-डिफाइंड आइब्रोज की पॉपुलैरिटी कम हो गई. नैचुरल दिखने वाली आइब्रोज ने जोरदार वापसी की. आइब्रो पेंसिल के बजाय, आइब्रोज को हल्के से भरने के लिए ब्राउन पाउडर का इस्तेमाल किया गया.

Credit: Pinterest

ब्लश बॉम्बिंग

    ब्लश 2025 का हीरो प्रोडक्ट बन गया. कई इन्फ्लुएंसर्स ने अपने गालों पर एक साथ दो या ज्यादा ब्लश का इस्तेमाल किया. क्रीम, लिक्विड और पाउडर ब्लश जैसे अलग-अलग टेक्सचर को लेयर किया गया.

Credit: Pinterest

ड्यूई ग्लो लुक

    2025 में ड्यूई ग्लो लुक ग्लास स्किन से ज्यादा पॉपुलर हो गया. लड़कियों ने इस लुक को रोजाना पहनने के साथ-साथ शादियों के लिए भी चुना.

Credit: Pinterest

वाइन / चेरी लिप्स

    बोल्ड वाइन और चेरी रेड लिप्स पूरे साल ट्रेंड में रहे. यह गहरा लाल शेड पार्टियों और फेस्टिव मौकों के लिए पसंदीदा था.सिर्फ लिपस्टिक ही नहीं, वाइन कलर नेल पेंट्स में भी ट्रेंडिंग था.

Credit: Pinterest

लाइट मेकअप बेस

    इस साल हेवी फाउंडेशन पीछे रह गया. लड़कियों ने सिर्फ कंसीलर और स्किन टिंट का इस्तेमाल करके लाइट मेकअप पसंद किया.

Credit: Pinterest
More Stories