गर्मियों में ये फल इम्यूनिटी करेगा बूस्ट
Garima Singh
2025/05/26 23:52:17 IST
गर्मी में फालसा
फालसा, गर्मियों का छोटा सा फल, स्वाद और सेहत का खजाना है. आइए जानें इसके शानदार फायदे जो आपको गर्मी में तरोताज़ा रखेंगे.
Credit: Xठंडक देता है फालसा
फालसा में ठंडक देने वाले गुण होते हैं, जो शरीर को गर्मी से बचाते हैं. इसका रस गर्मी में लू से बचाव करता है.
Credit: Xपाचन को बनाए बेहतर
फालसा में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है. गर्मियों में पेट की समस्याओं को दूर करने में फालसा मददगार है.
Credit: X इम्यूनिटी बढ़ाए फालसा
फालसा विटामिन C का अच्छा स्रोत है, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करता है और गर्मी में बीमारियों से बचाता है.
Credit: X त्वचा के लिए फायदेमंद
फालसा के एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को गर्मी के दुष्प्रभावों से बचाते हैं और चेहरे पर चमक लाते हैं.
Credit: X