India Daily Webstory

गर्मियों में ये फल इम्यूनिटी करेगा बूस्ट


Garima Singh
Garima Singh
2025/05/26 23:52:17 IST
Phalsa

गर्मी में फालसा

    फालसा, गर्मियों का छोटा सा फल, स्वाद और सेहत का खजाना है. आइए जानें इसके शानदार फायदे जो आपको गर्मी में तरोताज़ा रखेंगे.

India Daily
Credit: X
Phalsa

ठंडक देता है फालसा

    फालसा में ठंडक देने वाले गुण होते हैं, जो शरीर को गर्मी से बचाते हैं. इसका रस गर्मी में लू से बचाव करता है.

India Daily
Credit: X
Phalsa

पाचन को बनाए बेहतर

    फालसा में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है. गर्मियों में पेट की समस्याओं को दूर करने में फालसा मददगार है.

India Daily
Credit: X
Phalsa

इम्यूनिटी बढ़ाए फालसा

    फालसा विटामिन C का अच्छा स्रोत है, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करता है और गर्मी में बीमारियों से बचाता है.

India Daily
Credit: X
Phalsa

त्वचा के लिए फायदेमंद

    फालसा के एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को गर्मी के दुष्प्रभावों से बचाते हैं और चेहरे पर चमक लाते हैं.

India Daily
Credit: X
More Stories