बारिश के मौसम में चिपचिप हो रहा है चेहरा? फॉलो करें ये स्किनकेयर टिप्स


Princy Sharma
2025/05/29 15:40:22 IST

मानसून सीजन

    मानसून में भी अपनी स्किन को फ्रेश और निखार से भरपूर रखने के लिए एक हल्की और नॉन-ग्रीसी स्किनकेयर रूटीन जरूरी है.

Credit: Pinterest

स्किन केयर टिप्स

    आइए, जानते हैं कुछ ऐसे आसान और असरदार टिप्स जो आपकी त्वचा को हर दिन तरोताजा रखेंगे.

Credit: Pinterest

क्लींजिंग

    मानसून में त्वचा को साफ रखने के लिए एक सॉफ्ट क्लींर का इस्तेमाल करें. यह आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल और गंदगी निकालकर स्किन को ताजगी और मुलायमता देता है.

Credit: Pinterest

वॉटर-बेस्ड टोनर

    ऑयल-बेस्ड टोनर से बचें क्योंकि मानसून में यह त्वचा को चिपचिपा बना सकता है. वॉटर-बेस्ड टोनर का इस्तेमाल करें, जो स्किन को फ्रेश और हाइड्रेटेड बनाए रखेगा.

Credit: Pinterest

मॉइस्चराइजेशन

    मानसून के मौसम के लिए हल्के और नॉन-ग्रीसी मॉइस्चराइजर का चुनाव करें. यह आपकी त्वचा को नमी देता है और उसे ग्लोइंग बनाए रखता है.

Credit: Pinterest

SPF

    गर्मी हो या मानसून, सूरज की किरणों से बचने के लिए हमेशा सनस्क्रीन लगाना न भूलें. यह आपकी त्वचा को समय से पहले बूढ़ा होने से बचाता है और धूप से सुरक्षा देता है.

Credit: Pinterest

एक्सफोलिएशन

    हफ्ते में दो बार अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें ताकि डेड स्किन सेल्स निकल जाएं और पोर्स क्लॉग न हों. एक हल्का और सौम्य एक्सफोलिएटर चुनें ताकि आपकी त्वचा सूखी न हो.

Credit: Pinterest

हाइड्रेशन

    हाइड्रेशन आपकी त्वचा के लिए बेहद जरूरी है. यह न केवल त्वचा को अंदर से निखारता है, बल्कि आपके शरीर को भी स्वस्थ बनाए रखता है.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories