India Daily Webstory

मानसून में ऐसे दिखें फैशनेबल, लोग कहेंगे वाह


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/05/29 13:21:48 IST
मानसून

मानसून

    बरसात का मौसम अपने आप में ही खुशी लेकर आता है. IMD की मानें तो इस बार मॉनसून कुछ ही पहले ही आ जाएगा. इस मौसम में खुद को स्टाइल कैसे करें.

India Daily
Credit: Pinterest
​बरसात के दिन का फैशन​

​बरसात के दिन का फैशन​

    एक अच्छा रेनकोट से लेकर वाटरप्रूफ बैग तक, यहां 2025 के लिए जरूरी मानसून सामान बताए गए हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
ट्रांसपेरेंट छाता

ट्रांसपेरेंट छाता

    इस मौसम में विचित्र ट्रिम्स और रंगीन हैंडल वाले ट्रांसपेरेंट बबल छाते हर जगह हैं और हम समझ सकते हैं कि ऐसा क्यों है.

India Daily
Credit: Pinterest
बैग का चलन

बैग का चलन

    गीले हैंडबैग को अलविदा कहें. वाटरप्रूफ टोट, सिलिकॉन स्लिंग बैग या जिप प्रोटेक्शन वाले क्रॉसबॉडी बैग चुनें.

India Daily
Credit: Pinterest
​ऊंचे रेन जैकेट​

​ऊंचे रेन जैकेट​

    पीवीसी ट्रेंच कोट, होलोग्राफिक जैकेट और पेस्टल पोंचो के बारे में सोचिए. 2025 का रेनवियर अब उबाऊ नहीं रहा!

India Daily
Credit: Pinterest
​जेली जूते​

​जेली जूते​

    ये पुरानी यादें ताज़ा करने वाली खूबसूरत चीजें फिर से वापस आ रही हैं. एड़ियों तक लंबे जैली बूट या रंग-बिरंगे स्लिप-ऑन चुनें.

India Daily
Credit: Pinterest
हेडबैंड और स्कार्फ

हेडबैंड और स्कार्फ

    घुंघराले बालों को नियंत्रित रखने के लिए साटन लाइन वाले हेडबैंड और स्कार्फ का उपयोग करें. ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा.

India Daily
Credit: Pinterest
हैट

हैट

    बारिश के अनुकूल कपड़े की टोपी आपके बालों की सबसे अच्छी दोस्त हैं. स्टाइल स्टेटमेंट के लिए नायलॉन या लेमिनेटेड कॉटन बकेट हैट ट्राई करें.

India Daily
Credit: Pinterest
गर्मी से मिलेगी राहत

गर्मी से मिलेगी राहत

    फिलहाल देश के कई राज्यों में जोरदार गर्मी हो रही है. ऐसे में लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बारिश हो जाए.

India Daily
More Stories