मानसून में ऐसे दिखें फैशनेबल, लोग कहेंगे वाह


Reepu Kumari
2025/05/29 13:21:48 IST

मानसून

    बरसात का मौसम अपने आप में ही खुशी लेकर आता है. IMD की मानें तो इस बार मॉनसून कुछ ही पहले ही आ जाएगा. इस मौसम में खुद को स्टाइल कैसे करें.

Credit: Pinterest

​बरसात के दिन का फैशन​

    एक अच्छा रेनकोट से लेकर वाटरप्रूफ बैग तक, यहां 2025 के लिए जरूरी मानसून सामान बताए गए हैं.

Credit: Pinterest

ट्रांसपेरेंट छाता

    इस मौसम में विचित्र ट्रिम्स और रंगीन हैंडल वाले ट्रांसपेरेंट बबल छाते हर जगह हैं और हम समझ सकते हैं कि ऐसा क्यों है.

Credit: Pinterest

बैग का चलन

    गीले हैंडबैग को अलविदा कहें. वाटरप्रूफ टोट, सिलिकॉन स्लिंग बैग या जिप प्रोटेक्शन वाले क्रॉसबॉडी बैग चुनें.

Credit: Pinterest

​ऊंचे रेन जैकेट​

    पीवीसी ट्रेंच कोट, होलोग्राफिक जैकेट और पेस्टल पोंचो के बारे में सोचिए. 2025 का रेनवियर अब उबाऊ नहीं रहा!

Credit: Pinterest

​जेली जूते​

    ये पुरानी यादें ताज़ा करने वाली खूबसूरत चीजें फिर से वापस आ रही हैं. एड़ियों तक लंबे जैली बूट या रंग-बिरंगे स्लिप-ऑन चुनें.

Credit: Pinterest

हेडबैंड और स्कार्फ

    घुंघराले बालों को नियंत्रित रखने के लिए साटन लाइन वाले हेडबैंड और स्कार्फ का उपयोग करें. ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा.

Credit: Pinterest

हैट

    बारिश के अनुकूल कपड़े की टोपी आपके बालों की सबसे अच्छी दोस्त हैं. स्टाइल स्टेटमेंट के लिए नायलॉन या लेमिनेटेड कॉटन बकेट हैट ट्राई करें.

Credit: Pinterest

गर्मी से मिलेगी राहत

    फिलहाल देश के कई राज्यों में जोरदार गर्मी हो रही है. ऐसे में लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बारिश हो जाए.

More Stories