अपनी त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी है, खासकर मानसून में. हाल ही में कृति सेनन ने अपनी 7-स्टेप स्किनकेयर रूटीन शेयर की है जो कमाल का काम करती है.
Credit: Pinterest
बर्फ से धोना
कृति सेनन सुबह उठकर सबसे पहले चेहरे को बर्फ में डुबोती हैं. वह मानती हैं कि बर्फ एक अंडररेटड स्किनकेयर प्रोडक्ट है जो चेहरे की सूजन को कम करता है और स्किन को ताजगी देता है.
डिटॉक्सिफाइंग मास्क
कृति सेनन का कहना है कि मानसून के मौसम में डिटॉक्स मास्क लगाना बहुत जरूरी है. यह आपकी त्वचा को ताजगी और नमी प्रदान करता है.
Credit: Pinterest
अंडर-आई पैच
इसके बाद कृति सेनन अंडर-आई पैच लगाती हैं. इससे डार्क सर्कल्स कम होते हैं और आंखों के नीचे की त्वचा में निखार आता है.
Credit: Pinterest
होममेड टोनर
इसके बाद आता है एक होममेड टोनर, जैसे गुलाब जल. टोनिंग से आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है.
Credit: Pinterest
फेस सीरम
फिर कृति सेनन अपने चेहरे पर सीरम लगाती हैं. सीरम में वो सारे स्किनकेयर इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो त्वचा को फ्रेश और हाइड्रेटेड रखते हैं.
Credit: Pinterest
सनस्क्रीन
सीरम लगाने के बाद कृति सेनन कभी भी सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती, चाहे वह घर के अंदर हों. सनस्क्रीन त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और त्वचा को सुरक्षा प्रदान करता है.
Credit: Pinterest
लिप बाम
आखिर में, वह लिप बाम लगाती हैं. मानसून में ठंडी हवा से होंठों का सूखना आम बात है, इसलिए लिप बाम से उन्हें नमी देना जरूरी है.