India Daily Webstory

कृति सेनन की बेदाग त्वचा का राज, जानें एक्ट्रेस का स्किनकेयर


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/05/31 16:15:42 IST
कृति सेनन

कृति सेनन

    अपनी त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी है, खासकर मानसून में. हाल ही में कृति सेनन ने अपनी 7-स्टेप स्किनकेयर रूटीन शेयर की है जो कमाल का काम करती है.

India Daily
Credit: Pinterest
बर्फ से धोना

बर्फ से धोना

    कृति सेनन सुबह उठकर सबसे पहले चेहरे को बर्फ में डुबोती हैं. वह मानती हैं कि बर्फ एक अंडररेटड स्किनकेयर प्रोडक्ट है जो चेहरे की सूजन को कम करता है और स्किन को ताजगी देता है.

India Daily
डिटॉक्सिफाइंग मास्क

डिटॉक्सिफाइंग मास्क

    कृति सेनन का कहना है कि मानसून के मौसम में डिटॉक्स मास्क लगाना बहुत जरूरी है. यह आपकी त्वचा को ताजगी और नमी प्रदान करता है.

India Daily
Credit: Pinterest
अंडर-आई पैच

अंडर-आई पैच

    इसके बाद कृति सेनन अंडर-आई पैच लगाती हैं. इससे डार्क सर्कल्स कम होते हैं और आंखों के नीचे की त्वचा में निखार आता है.

India Daily
Credit: Pinterest
होममेड टोनर

होममेड टोनर

    इसके बाद आता है एक होममेड टोनर, जैसे गुलाब जल. टोनिंग से आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है.

India Daily
Credit: Pinterest
फेस सीरम

फेस सीरम

    फिर कृति सेनन अपने चेहरे पर सीरम लगाती हैं. सीरम में वो सारे स्किनकेयर इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो त्वचा को फ्रेश और हाइड्रेटेड रखते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
 सनस्क्रीन

सनस्क्रीन

    सीरम लगाने के बाद कृति सेनन कभी भी सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती, चाहे वह घर के अंदर हों. सनस्क्रीन त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और त्वचा को सुरक्षा प्रदान करता है.

India Daily
Credit: Pinterest
लिप बाम

लिप बाम

    आखिर में, वह लिप बाम लगाती हैं. मानसून में ठंडी हवा से होंठों का सूखना आम बात है, इसलिए लिप बाम से उन्हें नमी देना जरूरी है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories