कोटा पहुंचीं जया किशोरी, NEET और IIT की तैयारी कर रहे बच्चों को दिए स्पेशल टिप्स
सुसाइड केस
कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड केस बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच कथावाचक जया किशोरी वहां पहुंचीं.
Credit: insta/jayakishori
मोटिवेशनल टॉक शो
जया किशोरी ने मोशन एजुकेशन द्रोणा 2 कैम्पस में एक मोटिवेशनल टॉक शो को संबोधित किया.
Credit: insta/jayakishori
सवालों के जवाब
जया किशोरी ने इस शो में वहां मौजूद सभी छात्रों के हर सवाल का जवाब पूरी शांति और तसल्ली के साथ दिया है.
Credit: insta/jayakishori
बच्चों को समझाया
जया ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि अगर आपके अंदर कोई कमी है तो उसे ठीक करने का प्रयास रहें.
Credit: insta/jayakishori
अच्छे विचार
जया किशोरी के अनुसार मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए अच्छे विचार जरूरी हैं. इससे इंसान को ऊर्जा मिलती है.
Credit: insta/jayakishori
पढ़ाई से जुड़ी टिप्स
जया ने बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि इतना अभ्यास करो कि उस क्षेत्र के राजा बन जाओ और आपसे आगे कोई न हो. नंबर मायने नहीं रखते, लर्निंग जरूरी है.
Credit: insta/jayakishori
स्ट्रेस को लेकर क्या कहा?
जया से जब एक बच्चे ने पढ़ाई के स्ट्रेस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सफलता के लिए धैर्य रखना बेहद जरूरी है.
Credit: insta/jayakishori
गलत कदम न उठाएं
सेलेक्शन के सवाल पर जया ने बताया, 'अगर सेलेक्ट नहीं हुए तब ये मान लेना कि भले ही पूरी कोशिश के बाद भी मैं सफल नहीं हो पाया, लेकिन मैं कोई गलत कदम नहीं उठाऊंगा.'
Credit: insta/jayakishori
'आप जरूरी हैं'
जया ने आगे कहा कि आपके माता-पिता से ज्यादा आपके कोई प्यार नहीं करता, उनके लिए आपकी सक्सेस जरूरी है लेकिन आप उससे भी ज्यादा जरूरी हैं.
Credit: insta/jayakishori
View More Web Stories