भ्रष्टाचार के मामले में भारत को देशभर में मिली ये रैंक, जानें क्या कहती हैं रिपोर्ट
Princy Sharma
2024/12/09 03:25:50 IST
भ्रष्टाचार
जब भ्रष्टाचार किसी देश में ज्यादा होने लगता है, तो इसका असर हर चीज पर पड़ता है – जैसे अर्थव्यवस्था, राजनीति और लोगों का विश्वास. भ्रष्टाचार समाज की नींव को कमजोर करता है, सार्वजनिक संस्थाओं पर विश्वास को तोड़ता है और असमानता को बढ़ावा देता है.
Credit: Pinterestरिश्वतखोरी
यह रिश्वतखोरी, गबन और सत्ता का दुरुपयोग जैसे रूपों में होता है, जो देश की विकास क्षमता को गंभीर रूप से प्रभावित करता है.
Credit: PinterestCPI
2023 के भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (CPI) में भारत 180 देशों में से 93 वें स्थान पर रहा. भारत की रैंक 2022 के मुकाबले 8 स्थान गिर गई है.
Credit: Pinterest2023
भारत का overall स्कोर 2023 में 39 था, जबकि 2022 में यह 40 था. यह स्कोर 0 से 100 के पैमाने पर मापा जाता है, जहां 0 का मतलब अत्यधिक भ्रष्ट और 100 का मतलब बहुत ईमानदार होता है.
Credit: Pinterestदक्षिण एशिया
पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही कर्ज के बोझ और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे हैं. हालांकि, इन देशों में न्यायिक निगरानी मजबूत है, जो सरकारों को नियंत्रण में रखने में मदद कर रही है.
Credit: Pinterestबांग्लादेश
बांग्लादेश अब सबसे कम विकसित देशों की सूची से बाहर निकल चुका है और आर्थिक विकास, गरीबी में कमी और जीवन स्तर में सुधार के कारण बेहतर स्थिति में है.
Credit: Pinterestचीन
चीन 76वें स्थान पर है. उसने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और 35 लाख से ज्यादा सार्वजनिक अधिकारियों को दंडित किया है.
कम भ्रष्टाचार वाले देश
Credit: Pinterestकम भ्रष्टाचार वाले देश
न्यूजीलैंड और सिंगापुर जैसे देश उच्च स्कोर वाले और कम भ्रष्टाचार वाले देशों के रूप में पहचाने जाते हैं. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग , जापान भूटान , ताइवान और दक्षिण कोरिया का नाम भी है.
Credit: Pinterestलिस्ट
सूचकांक में सबसे निचले स्थान पर उत्तर कोरिया, म्यांमार और अफगानिस्तान हैं.
Credit: Pinterest