सूखे-फटे होंठ से हैं परेशान? फॉलो करें ये टिप्स और पाएं सॉफ्ट-पिंक लिप्स!


Princy Sharma
05 Jan 2026

ऑयल ग्लैंड्स

    होंठों में ऑयल ग्लैंड्स नहीं होते इसलिए सर्दियों में वे शरीर के दूसरे हिस्सों की तुलना में ज्यादा नमी खो देते हैं.

होंठ फटने का कारण

    सर्दियों में कम नमी होंठों से नमी खींच लेती है जिससे वे सूख जाते हैं और फट जाते हैं.

पानी की कमी

    सर्दियों में कम पानी पीने से डिहाइड्रेशन होता है, जिसका सीधा असर होंठों पर पड़ता है.

होंठ पर न लगाएं जीभ

    बार-बार होंठ को चीभ से चाटने पर प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है और सूखापन बढ़ जाता है.

एक्सफोलिएट करें

    बाहर जाते समय होंठों को स्कार्फ से ढकें और महीने में एक या दो बार हल्के शुगर-शहद स्क्रब का इस्तेमाल करें. कभी भी दांतों या नाखूनों से होंठों की पपड़ी न उतारें.

हाइड्रेटेड रखें

    होंठों को फटने से बचाने के लिए उन्हें रेगुलर मॉइस्चराइज करना सबसे जरूरी कदम है.

नेचुरल प्रोडक्ट्स

    केमिकल लिप बाम के बजाय देसी घी, मलाई या नारियल का तेल लगाएं.

पानी पिएं

    होंठों को मुलायम और स्वस्थ रखने के लिए अंदर से हाइड्रेटेड रहें.

नाइट लिप केयर

    रात भर होंठों को ठीक करने के लिए सोने से पहले घी या नारियल का तेल लगाएं.

More Stories