गर्मियों में खुद को कैसे रखें फिट और हेल्दी? अपनाएं ये 5 असरदार टिप्स
Antima Pal
2025/03/27 23:05:18 IST
डाइट में इन चीजों को करें शामिल
गर्मी में आप अपनी डाइट में हरी सब्जियां, ताजे फल शामिल करें.
Credit: social mediaखुद को रखें हाइड्रेट
गर्मी के मौसम में खुद को पूरी तरह से हाइड्रेट रखें.
Credit: social mediaज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
इसके लिए जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं.
Credit: social mediaधूप में कम से कम निकलें
गर्मी में होने वाली बीमारियों से बचना है तो कोशिश करें कि धूप में बाहर न निकलें.
Credit: social mediaदोपहर के समय निकलने से करें परहेज
गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा खतरनाक धूप दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होती है.
Credit: social mediaडाइट में ड्रिंक्स करें शामिल
इसके अलावा नींबू पानी, लस्सी जैसी ड्रिंक्स भी जरूर पीते रहना चाहिए.
Credit: social mediaधूप से हो सकती है कई तरह की समस्या
बता दें कि गर्मी में तापमान तेजी से बढ़ने लगता है, जिस वजह से कई तरह की समस्या हो सकती है.
Credit: social mediaस्किन का भी रखें ख्याल
इस मौसम में धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन का जरूर इस्तेमाल करें.
Credit: social mediaहाइड्रेट रखना बेहद जरूरी
इसी के साथ बाहर भी अपने साथ पानी की बोतल रखनी चाहिए.
Credit: social media